30 हजार करोड़ रूपये निवेश सहारनपुर में आद्योगिक विकास की लिखेगा नई इबारत
सहारनपुर,-लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के क्रम में जनपद स्तरीय निवेश कुंभ का आयोजन रंगोली गार्डन में माननीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, जनपद के उद्यमियों की उपस्थिति में भव्यता के साथ किया गया तथा निवेशकों का सम्मान किया गया। लखनऊ में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 निवेश महाकुंभ का शुभारम्भ का लाईव प्रसारण देखा गया।
प्रमुख निवेशकों में श्री अक्षय जैन ने मेडिकल हाॅस्पिटल, मेडिकल टूरिज्म, सोलर प्लांट, आर्गेरिक फूड इत्यादि क्षेत्र में रू0 21490 करोड, श्री रामजी सुनेजा ने निजी औद्योगिक पार्क में रू0 604 करोड, श्री साहब सिंह पुण्डीर ने निजी औद्योगिक पार्क में रू0 500 करोड, श्री ईश्वर चन्द गोयल ने ट्रांसपार्ट में रू0 500 करोड, श्री अनुज गर्ग ने डिस्टिलरी प्लांट में रू0 400 करोड, श्री प्रियर्स गर्ग ने वेस्ट मेनेजमेन्ट व वेहिकल स्कैपिंग में रू0 260 करोड, श्री अमित राणा ने बायो गैस प्लांट में रू0 100 करोड, श्री अनुपम गुप्ता ने निजी औद्योगिक पार्क में रू0 50 करोड, श्री परविन्द सिंह ने वुडेन हैण्डीक्राफ्ट में रू0 50 करोड, श्री अंकुर गर्ग ने कत्था प्लांट में रू0 50 करोड, श्री अनुज आर्य ने इलेक्ट्रिक वेहिकल में रू0 35 करोड, श्री दयादेत्री ने वेस्ट मेनेजमेन्ट में रू0 35 करोड तथा श्री अभिषेक जैन ने फार्मा एण्ड काॅस्मेटिक में रू0 10 करोड़ का जनपद सहारनपुर में प्रथमवार नये सेक्टरों में निवेश किया गया है।मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में आये हुए निवेशकों एवं उद्यमियों का स्वागत करते हुए कहा कि एक मुख्य अतिथि होने के बावजूद आपका स्वागत करने पर आप आश्चर्यचकित न हों। प्रधानमंत्री बनने के लिये उत्तर प्रदेश की जनता ने उन्हें एक सांसद के रूप में भी चुना है। उनका यूपी से विशेष स्नेह है और इसके लिये जिम्मेदारी भी है। उत्तर प्रदेश की धरती सांस्कृतिक वैभव, गौरवशाली इतिहास एवं समृद्धशाली विरासत के लिये जानी जाती है। सिर्फ 05-06 साल में यूपी ने डंके की चोट पर अपनी एक नई पहचान बनाई है। जब लोग यूपी से उम्मीदें छोड़ चुके थे तब योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश में सुशासन, बेहतर कानून व्यवस्था, शान्ति व स्थिरता से नई उम्मीद जगी है। इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में जो कार्य हुए हैं उसके परिणाम अब नजर आ रहे हैं। जल्द ही उत्तर प्रदेश 05 इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिये भी जाना जाएगा। समुद्र मार्ग से उत्तर प्रदेश को जोड़ा जा रहा है। दुनिया के लिये भारत ब्राइट स्पॉट है तो उत्तर प्रदेश उसकी ग्रोथ को ड्राइव कर रहा है। आज विश्व में मेड इन इण्डिया उपकरणों की मांग बढ़ रही है। दुनियां के कई देशों से यूपी ज्यादा सामर्थ्यवान है। हम तेजी से नेचुरल फार्मिंग की ओर बढ़ रहे हैं। बजट में इसके लिये 10 हजार रिसोर्स सेन्टर खोलने की व्यवस्था की गयी है, जो नेचुरल फार्मिंग को नया आयाम देगा। मा0 केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बिजनेस कमेटी के प्रति प्रदेश सरकार ने एक नया एप्रोच बनाया है। आज बिजनेस कमेटी को सामाजिक विकास में प्रमुख स्थान दिया जा रहा है। आज समूचा विश्व भारत को आशा और संभावना की दृष्टि से देख रहा है। उन्होंने विश्वास जाताया कि मा0 प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश गुजरात की भांति ही रफ्तार पकड़ेगा। जल्द ही दुनियां के विकास की धुरी भारत बनेगा और उत्तर प्रदेश इसमें प्रभावी भूमिका निभाएगामा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने मा0 प्रधानमंत्री एवं मा0 राज्यपाल का उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता की ओर से स्वागत और अभिनन्दन करते हुए कहा कि आज मा0 मोदी जी के मूल मंत्र रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म से प्रदेश 01 ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। प्रदेश में निवेशकों की सुविधा के लिये 04 पिलर तय किये गये हैं जो 35 विभागों की 406 सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं। आज यूपी बेहतर कानून व्यवस्था के लिये जाना जा रहा है। प्रदेश स्तर पर 18643 एमओयू हुए हैं, जिसके माध्यम से 32 लाख 92 हजार करोड़ रूपये का निवेश प्राप्त हुआ है। इकाई स्थापना के पश्चात प्रदेश में सीधे तौर पर 92 लाख रोजगार सृजन हांगे। उन्होंने कहा कि जिस पूर्वी उत्तर प्रदेश और बुन्देलखण्ड को पिछड़े क्षेत्रों में गिना जाता था उसके लिये भी क्रमशः 09 लाख 55 हजार करोड, एवं 04 लाख करोड़ से अधिक का निवेश प्राप्त हुआ है। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश को 45 प्रतिशत निवेश मिला है। मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में 56 प्रतिशत का निवेश हुआ है। बीमारू राज्य से निकलकर ग्रोथ इंजन के रूप में उत्तर प्रदेश ने अपनी पहचान बनाई है।
आईआईए चैप्टर चेयरमैन श्री प्रमोद सडाना ने वर्तमान सरकार द्वारा बनायी गयी औद्योगिक नीतियों एवं उपलब्ध कराये गये वातावरण के लिए सराहना करते हुए कहा कि आईआईए सरकार के साथ है लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष श्री अनुपम गुप्ता ने सरकार की सराहना करते हुए जिला प्रशासन की भी प्रशंसा की। उन्होने कहा कि लघु उद्योग भारती द्वारा जितने एमओयू साईन हुए है उन्हे बहुत जल्द धरातल पर लाने के लिए हम प्रयासरत है सीआईएस से श्री रविन्द्र मिग्लानी ने कहा कि निवेश के लिए सकारात्मक वातावरण चाहिए जो कि हमें मिल रहा है। उन्होने सरकार एवं प्रशासन के द्वारा उद्यमियों को दिये गये सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उपायुक्त उद्योग श्री सिद्धार्थ यादव ने उपस्थित सभी निवेशकों को सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।माननीय प्रधानमंत्री जी को भेंट की गयी जनपद में बनी श्री गणेश जी की काष्ठ की मूर्ति देखकर उद्यमियों सहित सभी जनपदवासियों ने अपने आपको गौरवान्वित अनुभव किया। मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार ने निवेश कुंभ में आए हुए निवेशकों, पत्रकारों, समस्त अधिकारियों एवं भारत का भविष्य युवाओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उपस्थिति के लिए आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में विधायक गंगोह श्री किरत सिंह, पूर्व सांसद श्री राघव लखनपाल शर्मा, संयुक्त आयुक्त उद्योग श्रीमती अंजू रानी, जिला सूचना अधिकारी श्री दिलीप कुमार गुप्ता सहित पत्रकार बंधु, संबंधित विभागों के अधिकारीगण, उद्यमीगण एवं युवा उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
0 टिप्पणियाँ