Ticker

6/recent/ticker-posts

क्रिकेट खेल के चयन ट्रायल में खिलाड़ियो ने दिखाया दमखम

 क्रिकेट खेल के चयन ट्रायल में खिलाड़ियो ने दिखाया दमखम

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर- सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में ओपन वर्ग की महिला खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट ट्रायल का आयोजन किया गया। यह ट्रायल आगामी सहारनपुर विमेंस कप संस्करण-2 के लिए प्रतिभागियों का चयन करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया, जो 25 जुलाई 2025 को सोना स्पोर्ट्स क्लब (देवभूमि कॉलेज) में होगा।

चयन ट्रायल में सभी आयु वर्ग की महिला खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। चयनकर्ताओं की टीम में मोहम्मद आमिर, भावना तोमर, फुरकान कुरैशी व पारुल चौधरी ने मुख्य भूमिका निभाई। आयोजन को सफल बनाने में आरएसओ राहुल चोपड़ा की विशेष भूमिका रही। इस अवसर पर एसडीसीए के सचिव लतीफउर रहमान ने कहा कि यह ट्रायल न केवल प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को एक मंच देने का प्रयास है, बल्कि सहारनपुर में महिला क्रिकेट को नई पहचान और दिशा देने की दिशा में एक सार्थक कदम भी है।
इस दौरान कोषाध्यक्ष साजिद उमर, कोच राजीव गोयल टप्पू, आयुष चौधरी, सचिन सैनी, रविश राठी, राकेश टंडन, अक्षय सैनी, लाल धर्मेंद्र प्रताप, तनवीर, प्रीति, अक्षय चौहान, अर्जुन सिंह सहित कई खेलप्रेमी व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जन्म से मृत्यु के बीच का समय ही जीवन, संसार ही होता है साधु का परिवार- आचार्य संत कंवरपाल ब्रह्मचारी