Ticker

6/recent/ticker-posts

नगर पंचायत द्वारा बढ़ाए गए हाउस टैक्स के सम्बंध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

नगर पंचायत द्वारा बढ़ाए गए हाउस टैक्स के सम्बंध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

 रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत द्वारा बढ़ाए गए हाउस टैक्स के सम्बंध में जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंप कर बढ़ाया गया हाउस टैक्स निरस्त कराए जाने की माँग की है।

सोमवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता आबिद हसन व सांसद प्रतिनिधि ख़लील अहमद के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पहुँचे कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम डॉ पूर्वा शर्मा को सौंपा।ज्ञापन में कहा गया है कि नगर पंचायत द्वारा इस क़दर टैक्स बढ़ा दिया गया है जिसे जनता नहीं दे पाएगी।सब लोग इतना बढ़ा हुआ टैक्स देने में असमर्थ हैं।इस टैक्स को लेकर जनता में बहुत गुस्सा है।अगर नगर पंचायत द्वारा बढ़ाया गया टैक्स वापस नहीं लिया गया तो नगर की जनता सड़कों पर आकर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगी।ज्ञापन सौंपने के बाद आबिद हसन ने कहा कि बढ़ाया गया टैक्स एक प्रकार से जनता का उत्पीड़न है।पहले ही आम आदमी मंहगाई और बेरोजगारी के कारण घर चलाने के संघर्ष कर रहे हैं।ये बढ़ा टैक्स आम आदमी को और ज़्यादा परेशान करेगा जनहित में यह टैक्स वापस लिया जाना चाहिए।जनता ने वोट देकर सुविधा देने के लिए कुर्सी दी थी न कि परेशानी बढ़ाने के लिए।इस दौरान राशिद अली,शाहिद अहमद, नदीम अहमद, आशिक़ अली,अंकित कश्यप, अब्दुल्ला हसन,राहत अली,शाकिर,ज़ियाउल हक़,बाबर सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

विकास कार्यों के माध्यम से क्षेत्र के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध -देवेंद्र निम