हवन यज्ञ करने से मन शांत व वातावरण होता है शुद्ध.-डॉ. नितिन कुमार
रिपोर्ट एसडी गौतम
नागल-गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा क्षेत्र में सुख शांति के लिए हवन यज्ञ कर प्रसाद वितरित किया गया।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. नितिन कुमार ने बताया कि यज्ञ करने से मनुष्य के मन को शांति मिलती है और वातावरण भी शुद्ध होता है क्योंकि पूर्णिमा का पर्व बड़ा महत्वपूर्ण है जिसमें अपने गुरुजनों को श्रद्धापूर्वक नाम किया जाता है। इस दौरान उन्होंने प्रसाद भी वितरित भी किया। हवन यज्ञ में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सूरज सिंह, डॉ सुमित कुमार, कमल सिंह राणा, जुगल किशोर, डॉ. गीतांजली कुमार, मीनाक्षी व सुरेश कुमार समेत आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ