जिला स्तरीय कुश्ती एवं भारोत्तोलन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-जिला स्तरीय कुश्ती (बालक) प्रतियोगिता एवं जिला स्तरीय भारोत्तोलन (बालक) प्रतियोगिता में खिलाड़ियो ने प्रतिभाग कर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। पुरस्कार वितरण समारोह मे विजेता खिलाड़ियों को महापौर डॉ. अजय कुमार के द्वारा सम्मानित किया गया।
जिला स्तरीय कुश्ती एवं भारोत्तोलन प्रतियोगिता के बारे मे जानकारी देते हुए क्रीडाधिकारी राहुल चोपडा ने बताया कि खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ के तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय, सहारनपुर द्वारा जिला स्तरीय कुश्ती (बालक) एवं भारोत्तोलन (बालक) प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, सहारनपुर मे किया गया। जिसमे खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि महापौर डॉ. अजय कुमार को क्रीडाधिकारी राहुल चोपडा के द्वारा स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि महापौर डॉ. अजय कुमार ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, विजेता एवं उप विजेता खिलाडियों को बधाई देते हुए आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया एवं जीत हासिल करने वाले खिलाडियों को बधाई एवं शुभकामनाओं के साथ निरन्तर भविष्य में आगे बढते रहने की प्रेरणा दी एवं खेल के प्रति जागरूक किया। जिला स्तरीय कुश्ती (बालक) प्रतियोगिता के 38 किग्रा0 में काशी प्रथम, आरव द्वितीय देवराज एवं अबु तृतीय, 41 किग्रा0 भार वर्ग में शोर्य प्रथम, चिराग द्वितीय, देवांश सूफियान तृतीय, 45 किग्रा0 भार वर्ग में अनमोल प्रथम, संयम द्वितीय, गिरधर व अबुजर तृतीय, 48 किग्रा0 भार वर्ग में लविश प्रथम, देवांश जैन द्वितीय, साफिल व अक्षय तृतीय, 51 किग्रा0 भार वर्ग में अभिषेक प्रथम, जै़द द्वितीय, हिमांशु व साकिब, 55 किग्रा0 भार वर्ग में नितिन मौर्य, रितिक द्वितीय, निहाल चौधरी व नितिन तृतीय, 60 किग्रा0 भार वर्ग में साहिल प्रथम, सुशील द्वितीय, वारिस व आजम तृतीय, 65 किग्रा0 भार वर्ग में अभिषेक प्रथम, फरहान द्वितीय, आशीष व अंश देशवाल तृतीय, 71 किग्रा0 भार वर्ग में अदनान प्रथम, अयान द्वितीय, शिवम व सुमित तृतीय, 80 किग्रा0 भार वर्ग में वेदांश प्रथम, साहिल द्वितीय, कृष्णा व चांद कुरैशी तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। जिला स्तरीय भारोत्तोलन (बालक) प्रतियोगिता के 50 किग्रा0 में अंशुल कुमार प्रथम, वंश कुमार द्वितीय, उपलक्ष एवं निशान्त तृतीय, 55 किग्रा0 भार वर्ग में अंशुल प्रथम, सोरभ धीमान द्वितीय, वंश चौधरी एवं वैभव चौधरी तृतीय, 60 किग्रा0 भार वर्ग में नैतिक सोमवाल प्रथम, वाशु द्वितीय, नवनीत एवं विशेष चौधरी तृतीय, 65 किग्रा भार वर्ग में ललित प्रथम, उत्तम मेहरवाल द्वितीय, वंश शर्मा एवं आकाश तृतीय, 71 किग्रा0 भार वर्ग में जयन्त प्रथम, गौरव द्वितीय, प्रिंस एवं आयुष तृतीय, 79 किग्रा0 भार वर्ग में गुरी प्रथम, गोरान्स द्वितीय, अभिनव एवं कुनाल तृतीय, 88 किग्रा0 भार वर्ग में आलम प्रथम, विश्यान्त द्वितीय, सौरभ पुण्डीर एवं कृष्णा तृतीय, 98 किग्रा भार वर्ग में सार्थक प्रथम, अनमोल द्वितीय, आर्यन चौधरी एवं सावन तृतीय, 110 किग्रा0 भार वर्ग गुरप्रीत प्रथम, अमान द्वितीय, उदय एवं सूरज सैनी तृतीय, +110 किग्रा भार वर्ग में कनिष प्रथम, विशु यादव द्वितीय, नोमान एवं आर्यन तृतीय स्थान प्राप्त किया। भारोत्तोलन प्रतियोगिता में जयेन्द्र कुमार, लाल धर्मेन्द्र प्रताप, प्रदीप शर्मा, सोहन सिंह, विवेक, सिद्धान्त, प्रवेश बसोया, सन्नी के द्वारा निर्णायकों की भूमिका निभायी गई जबकि कुश्ती प्रतियोगिता में कुश्ती प्रशिक्षक आदेश, लाल धर्मेन्द्र प्रताप, मंथन, नीरज, संदीप कुमार, प्रदीप कुमार, प्रदीप कर्णवाल, रोपिन, मोहीन, मोहित के द्वारा निर्णायकों की भूमिका निभायी गई। इस अवसर पर अशोक सक्सेना, संजीव कुमार, सन्नी कुमार, अभिषेक चौधरी, सुनील कुमार, अब्दुल वाहिद,अक्षित, रवि कोरी आदि उर्पिस्थत रहे। प्रतियोगिता के अन्त में क्रीडाधिकारी राहुल चोपडा ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ