Ticker

6/recent/ticker-posts

FBD के रक्तदान शिविर में 60 रक्तदाताओ ने किया रक्तदान- आशीष रोहिला

FBD के रक्तदान शिविर में 60 रक्तदाताओ ने किया रक्तदान- आशीष रोहिला

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने और गर्मी के मौसम में जनपद में रक्त की आपूर्ति बनाए रखने के उद्देश्य से फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट द्वारा आज जनपद के नुमाइश कैम्प स्थित नवयुग पार्क में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

रक्तदान शिविर में कुल 60 रक्तदाताओ, महिला एव पुरुषों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। तकरीबन 23 रक्तदाता स्वास्थ्य जाँच में अयोग्य पाए गए, जोकि रक्तदान करने से वंचित रहे। यह रक्तदान शिविर इस भीषण गर्मी के समय में आयोजित किया गया। जिसमे लोगों का उत्साह देखने लायक़ है कि क्षेत्र का हर वर्ग रक्तदान जीवनदान जैसी समाज सेवा के लिए समर्पित है।ट्रस्ट के संरक्षक अश्वनी कुमार मित्तल ने बताया कि हमारा मिशन सहारनपुर को “100% स्वैच्छिक रक्तदान वाला जनपद” बनाना है। आज का शिविर इस दिशा में एक मजबूत कदम है। शिविर संयोजक अंकित तनेजा और आशीष रोहिला ने बताया कि रक्तदान करने से न तो शरीर कमजोर होता है, न ही कोई नुकसान होता है। यह एक पुण्य का काम है। एफ.बी.डी. समाज को रक्तदान करने के लिए एक दशक से रक्तदान जागरूकता अभियान चला रही है। रक्तदान वह महादान है जिसका कोई विकल्प नहीं। यह रक्त केवल मनुष्य के शरीर से मिल सकता है, फैक्ट्री से नहीं।रक्तदान शिविर में अर्जुन शर्मा, योगेश पंवार, अमित जैन, विनीत रामपाल, तरुण भोला, नंदिनी बाठला, मंजू अरोड़ा, प्रिया तनेजा, पंकज पांचाल आदि ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 चिकित्सा शिविरो और कावडियो को डा० संजीव मिगलानी ने दी सलाह