Ticker

6/recent/ticker-posts

चिकित्सा शिविरो और कावडियो को डा० संजीव मिगलानी ने दी सलाह

 चिकित्सा शिविरो और कावडियो को डा० संजीव मिगलानी ने दी सलाह

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगर के प्रसिद्ध डा० संजीव मिगलानी ने कहा कावड़ शिविरो और कावडियो को सलाह दी कि कांवडियो को रास्ते में एक-एक घन्टे के अन्तराल में नींबू पानी, शिंकाजी और आर ओ एस का घोल पीते रहना चाहिए इसमें शरीर में पानी और सोडियम, पोटेशियम की कमी नही होती है। जिससे चक्कर आने की संभावना कम होती है ।

डा० संजीव मिगलानी ने कहा कि कांवडियो को एर्नजी (फूर्ति) के लिए हाई एर्नजी वाले फल जैसे - आम, केला लेते रहना चाहिए जो 5-6 घन्टे तक हाई कैलोरी शरीर में देते है ।यदि किसी कांवडी को चक्कर आते है। तो उसका पैर वाला हिस्सा ऊंचा कर देना चाहिए और 1 गिलास शिंकजी तुरन्त पिला देनी चाहिए । कावडी को 102 से ज्यादा बुखार आता है। तो ठण्डे पानी की पट्टी रखवा देनी चाहिए और नजदीकी चिकित्सा शिविर में पेरासीटामोल की गोली दे देनी चाहिए। यदि किसी कावडियो के पैर में जख्ज या चोट लगे तो नजदीकी चिकित्सा शिविर में पट्टी करवा कर और टिटनेस का इन्जेक्शन लगवा लेना चाहिए इससे जमीन पर चलने से इन्फेक्शन होने का खतरा कम रहता है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 चिकित्सा शिविरो और कावडियो को डा० संजीव मिगलानी ने दी सलाह