Ticker

6/recent/ticker-posts

खाद्य विभाग के अपर आयुक्त रमेश यादव के नेतृत्व में नकली पनीर बनाने की फैक्ट्रियों पर मारा छापा,फैक्ट्रियों से भारी मात्रा में नकली पनीर बरामद

खाद्य विभाग के अपर आयुक्त रमेश यादव के नेतृत्व में नकली पनीर बनाने की फैक्ट्रियों पर मारा छापा,फैक्ट्रियों से भारी मात्रा में नकली पनीर बरामद

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-नकली पनीर बनाने की फैक्ट्रियों की शिकायत पर खाद्य विभाग द्वारा कई टीमें बनाकर छापेमारी अभियान चलाया गया जिसमें कई फैक्ट्रियों से भारी मात्रा में नकली पनीर बरामद किया गया।विभाग के छापेमारी अभियान से फैक्ट्री संचालको में हड़कंप मच गया और कई फैक्ट्रियों में ताला लगा कर भाग खड़े हुए।वहीं इस अभियान के दौरान दो जगह बिजली चोरी पकड़ी गई जिनके ख़िलाफ़ विद्युत विभाग ने भी मुकदमा दर्ज करा दिया है।

बुधवार को खाद्य विभाग के अपर आयुक्त रमेश यादव के नेतृत्व में नगर में नकली पनीर बनाने वाली फैक्ट्रियों पर ज़बरदस्त छापेमारी की गई।विभाग द्वारा कई टीमें बनाई गई थी जिन्होंने अलग अलग स्थानों पर छापेमारी की।छापेमारी के दौरान कई फैक्ट्रियों से भारी मात्रा में केमिकल से बनाया जा रहा पनीर बरामद किया गया।एक पनीर फैक्ट्री में लगभग 11 कुंतल पनीर बरामद किया गया लेकिन आरोप है कि लगभग 10 कुंतल पनीर फैक्ट्री संचालक द्वारा गायब करा दिया गया।विभाग की टीम ने पूरी फैक्ट्री में पनीर की तलाश की लेकिन बाकी पनीर नही मिला।एक फैक्ट्री से लगभग 70 किलो व एक फैक्ट्री से लगभग 52 किलो पनीर बरामद किया गया।विभाग की टीम द्वारा बाईपास रोड स्थित एक फैक्ट्री में छापेमारी के दौरान बिजली चोरी भी पाई गई जिस पर विद्युत विभाग के एक्सईएन विजय कुमार विभाग की टीम साथ पहुँचे और बाद में बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया।घसौती  रोड पर एक पनीर फैक्ट्री तो बन्द मिली लेकिन बिजली चोरी पाई जिसके ख़िलाफ़ भी विद्युत विभाग द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है।
विभाग की इस ज़बरदस्त छापेमारी से पनीर फैक्ट्री संचालकों में हड़कंप मच गया और कई लोग फैक्ट्री को ताला लगाकर भाग खड़े हुए।अपर आयुक्त रमेश कुमार द्वारा समस्त बरामद पनीर को नष्ट करा दिया गया।एक फैक्ट्री पर सील की कार्रवाही की गई जबकि दो के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाही की गई है।अपर आयुक्त खाद्य विभाग रमेश यादव ने कहा कि अभियान जारी रहेगा और नकली,मिलावटी पनीर बनाने वालों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाही की जाएगी।इस दौरान हेमंत कुमार, वैभव शर्मा एफएससी मुजफ्फरनगर, अश्विनी कुमार मंडलीय सहायक खाद्य विभाग अधिकारी, अशोक कुमार एफएसओ,मनोज कुमार एफएसओ, आंनद कुमार एफएसओ, सुनील कुमार एफएसओ, जितेंद्र कुमार तहसीलदार रामपुर मनिहारान,विजय कुमार एक्सईएन विद्युत विभाग,एसआई अनिल कुमार ,पुलिस बल व नगर पंचायत के रोहित चौहान कर्मचारियों के साथ मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

छात्रा का मोबाइल पर झपट्टा मारने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार