Ticker

6/recent/ticker-posts

जयंत चौधरी जी गरीब ,मजदूर, किसानों को साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति है-जिला अध्यक्ष शमीम अहमद

जयंत चौधरी जी गरीब ,मजदूर, किसानों को साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति है-जिला अध्यक्ष शमीम अहमद

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की सदस्यता अभियान बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूम में पहुंचे जिला अध्यक्ष शमीम अहमद  का ख़ुजनावर गांव में  राव साजिद के यहां गांव वासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया जिला अध्यक्ष शमीम अहमद ने सदस्यता अभियान के तहत राव साजिद को जिला सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ और राव बिलाल को बेहट विधान सभा महासचिव संगठन मनोनीत किया गया और इन पदाधिकारियों के साथ साथ गांव वासियों ने भी राष्ट्रीय लोकदल में जुड़ने का काम किया

इस मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष शमीम अहमद ने कहा कि सभी गांव वासियों ने अपने गांव ख़ुजनवार में बुलाकर जो इज्जत दी है वो उसे कभी भी नहीं भूलेंगे और जो आज जिम्मेदारी राव साजिद और राव बिलाल को दी गई है उसे वो ईमानदारी से निभाएंगे और राष्ट्रीय लोकदल और माननीय जयंत चौधरी जी के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे उन्होंने गांव वासियों से वादा किया कि कोई भी परेशानी किसी भी गांव वासियों पर आयेगी वो उस परेशानी को दूर करने का काम हमेशा करते रहेंगे उन्होंने कहा कि वो माननीय जयंत चौधरी जी के एक सच्चे सिपाही और छोटे कार्यकर्ता है उन्होंने सभी गांव वासियों को विश्वास दिलाया कि माननीय जयंत चौधरी जी गरीब ,मजदूर, किसानों और सभी धर्मों को साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति है  सभी गांव वालों ने भी वादा किया कि हम आपके साथ मिलकर राष्ट्रीय लोकदल को बढ़ाने का काम करेंगे ।अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला महासचिव तहसीन सिद्दीकी , बेहट विधान सभा अध्यक्ष राव इमरान और नवनियुक्त जिला सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ राव साजिद,बेहट विधान सभा महासचिव संगठन राव बिलाल ने भी अपने विचार रखे।इस मौके पर उपस्थित रहे राव लुकमान ,जीशान कुरैशी, बिलाल कुरेशी ,मोहम्मद नदीम ,उस्मान सैनी, राव उज्जैन, राव अहमद,रियासत अली ,राव अमजद,राव कासिम,राव दानिश,महताब मलिक,शाहरुख मलिक,फैजान मलिक,राव नदीम,जुबैर कुरैशी,राव आमिर,राव शाहरुख आदि गांव वासी मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

छात्रा का मोबाइल पर झपट्टा मारने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार