Ticker

6/recent/ticker-posts

पूर्व सभासद हाजी मंसूर के नेतृत्व में बढ़ाए गए हाउस टैक्स पर विरोध जताते हुए लोगों ने की पुराने टैक्स बहाली की माँग

पूर्व सभासद हाजी मंसूर के नेतृत्व में बढ़ाए गए हाउस टैक्स पर विरोध जताते हुए लोगों ने की पुराने टैक्स बहाली की माँग

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-नगर पंचायत द्वारा सर्वे के बाद बढ़ाए गए टैक्स को लेकर क्षेत्र के लोगों ने विरोध जताते हुए बढ़ाए गए टैक्स को निरस्त किए जाने की माँग की है।

पूर्व सभासद हाजी मंसूर के निवास पर आयोजित बैठक में हाजी मंसूर क़ुरैशी ने कहा कि सरकार द्वारा बढ़ाया ग्रहकर पूरी तरह से अनुचित है जो महंगाई और बेरोजगारी की मार झेल रहे आम आदमी पर भारी बोझ साबित होगा।उन्होंने कहा कि सरकार और नगर पंचायत को बढ़े टैक्स को निरस्त कर पुरानी व्यवस्था बहाल करनी चाहिए।रविंद्र चौधरी ने कहा कि बढ़ा टैक्स आम ग़रीब आदमी के लिए एक समस्या की तरह होगा।उन्होंने कहा कि जनहित में नगर पंचायत बोर्ड को इसके लिए ठोस क़दम उठाने चाहिएं क्योंकि जनता ने उन्हें वोट देकर कुर्सी पर बैठाया है।उन्होंने कहा कि हमारा किसी से कोई विरोध नहीं है लेकिन जनता के पक्ष में खड़े जनप्रतिनिधि जनता को दिखाई भी देने चाहिएं।अन्य वक्ताओं ने भी बढ़े टैक्स को तत्काल निरस्त कर पुरानी व्यवस्था बहाल किए जाने की माँग की।इस दौरान सुशील कश्यप,मुखिया कश्यप,संदीप कश्यप, ज़ाहिद क़ुरैशी,अजय कुमार,यासीन, हाजी इकराम,अमीर हसन,रविश, मुज़म्मिल आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 चिकित्सा शिविरो और कावडियो को डा० संजीव मिगलानी ने दी सलाह