कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर प्रशासन सतर्क- डीएम-एसएसपी ने लिया व्यवस्थाओं का जायज़ा
रिपोर्ट समीर चौधरी
सहारनपुर-श्रावण मास में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है
आज जिलाधिकारी मनीष बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने देवबंद क्षेत्र का दौरा कर यात्रा मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का बारीकी से जायज़ा लिया निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने साफ-सफाई, यातायात प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवाएं, पेयजल आपूर्ति, मोबाइल टॉयलेट, विश्राम स्थल और विद्युत व्यवस्था का गहन अवलोकन किया उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न हो तथा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी विभाग बेहतर समन्वय के साथ कार्य करें डीएम व एसएसपी ने कहा कि यात्रा के दौरान विशेष रूप से ट्रैफिक व्यवस्था, आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं और जल आपूर्ति पर फोकस किया जाए उन्होंने अधिकारियों से कहा कि संवेदनशील स्थलों पर विशेष सतर्कता बरती जाए और यात्रा मार्गों पर किसी प्रकार की असुविधा न हो- प्रशासन का उद्देश्य है कि कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो
0 टिप्पणियाँ