Ticker

6/recent/ticker-posts

"स्वास्थ्य से खिलवाड़" नकली चाय पत्ती बेचते मिले तीन दुकानदार, मुकदमा दर्ज

"स्वास्थ्य से खिलवाड़" नकली चाय पत्ती बेचते मिले तीन दुकानदार, मुकदमा दर्ज

रिपोर्ट एसडी गौतम

नागल-केंद्र व राज्य सरकार भले ही मिलावटखोरों के खिलाफ कितने ही कठोर कानून बना ले लेकिन मिलावटखोर फिर भी बाज नहीं आ रहे हैं।  

मिली जानकारी के अनुसार टाटा प्रीमियम ग्रुप के फील्ड ऑफिसर सनी आहूजा कस्बा नागल के ब्लाक चौराहा स्थित फरीद प्रोविजन स्टोर के यहां छापा मारकर टाटा कंपनी की एक किलो चाय पत्ती के दो पैकेट, नवनीत बंसल के यहां से 250 ग्राम के 29 पैकेट तथा चावला ट्रेडर्स के यहां से 250 ग्राम के 33 पैकेट नकली चाय पत्ती बरामद की है। जानकारी देते हुए थाना निरीक्षक रमेश चंद्र सिंह ने बताया कि फील्ड ऑफिसर सन्नी कुमार आहूजा निवासी हरगोविंदनगर शहर फगवाड़ा जिला कपूरथला की तहरीर के आधार पर कॉपीराइट अधिनियम की धारा 63/65 के तहत मुकदमा दर्जकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

देवबंद में फर्जी आरक्षी बनकर घूम रहा निलंबित पीआरडी जवान गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा