स्कूलों को बंद कर सरकार खोल रहे शराब के ठेके।
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद- ऊंचागांव में आजाद समाज पार्टी की ओर से जाति तोड़ो समाज जोड़ो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें आसपा के मंडल प्रभारी डीपी सिंह ने कहा कि सरकार का रवैया समाज के प्रति ठीक नहीं है। स्कूलों को बंद कर शराब के ठेके खोले जा रहे हैं। जिस कारण बच्चे शिक्षा से दूर हो रहे हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे डीपी सिंह ने कहा कि सरकार के रवैये ने यह सोचना पर मजबूर कर दिया है कि समाज की युवा पीढ़ी का भविष्य क्या होगा। जगह जगह सरकार स्कूल बंद कर रही है। जिस कारण बच्चे स्कूलों और शिक्षा से दूर हो रहे हैं। इस अभाव में रोजगार व सरकारी नौकरियों में रिक्तियां न के बराबर रह गई है। उन्होंने कहा कि रोजगार के साथ शिक्षा का सांविधानिक अधिकार हमने कोई नहीं छीन सकता। इसके लिए हर स्तर पर लड़ा जाएगा। आसपा के जिला उपाध्यक्ष रमेश राज गौतम ने कहा कि हमे बाबा साहेब के बताए रास्तों पर चलकर जिम्मेदारी वाले पदों पर जाकर समाज के कल्याण के लिए कार्य करने होंगे। साथ ही समाज को एक रखने की दिशा में कार्य करने होंगे। कहा कि पार्टी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है। हमें उनके हाथों को मजबूत करते हुए जाति धर्म के खेल से उठकर राष्ट्र के निर्माण के लिए कार्य करना है। इस मौके पर सचिन खुराना, प्रवीण, पंकज, सलमान, कारी नौशाद, तीरथपाल, डॉ. परविंदर और मोनू आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ