Ticker

6/recent/ticker-posts

इस्लामिया कॉलेज ऑफ लॉ, देवबंद में किया गया भव्य वृक्षारोपण अभियान का आयोजन

इस्लामिया कॉलेज ऑफ लॉ, देवबंद में किया गया भव्य वृक्षारोपण अभियान का आयोजन

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद उत्तर प्रदेश शासन एवं माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर के निर्देशानुसार आज इस्लामिया डिग्री कॉलेज एवं इस्लामिया कॉलेज ऑफ लॉ, देवबंद में भव्य वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। अभियान के अंतर्गत दोनों संस्थानों में कुल 710 पौधों का रोपण किया गया, जो पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली बढ़ाने की दिशा में एक सार्थक पहल है।

वृक्षारोपण के तहत जामुन, आंवला, बोतल ब्रश, सागौन, सहजन, नीम, आम तथा अमरूद जैसे छायादार और औषधीय पौधों को महाविद्यालय परिसरों में विभिन्न स्थानों पर लगाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य केवल पौधे लगाना ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों एवं आमजन में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना भी था।इस अवसर पर इस्लामिया डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वकील अहमद ने समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के साथ पौधों की नियमित देखभाल, सिंचाई एवं संरक्षण का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि वृक्ष न केवल जीवनदायिनी ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, बल्कि धरती को हरित और संतुलित रखने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे अभियानों से न केवल परिसर की सुंदरता बढ़ती है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी स्वच्छ पर्यावरण की सौगात मिलती है।डॉ. वकील अहमद ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण की रक्षा प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है और वृक्षारोपण इसमें सबसे सरल व प्रभावी माध्यम है। उन्होंने सभी छात्रों से अपील की कि वे हर वर्ष कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल करें।इस मौके पर कॉलेज स्टाफ, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 चिकित्सा शिविरो और कावडियो को डा० संजीव मिगलानी ने दी सलाह