Ticker

6/recent/ticker-posts

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने पूर्व सांसद हाजी फजलुर्रहमान के नज़दीकी अबूबकर चौधरी को बनाया नकुड़ विधानसभा क्षेत्र का संगठन संगठनात्मक प्रभारी

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने पूर्व सांसद हाजी फजलुर्रहमान के नज़दीकी अबूबकर चौधरी को बनाया नकुड़ विधानसभा क्षेत्र का संगठन संगठनात्मक प्रभारी

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर अबूबकर चौधरी को नकुड विधानसभा क्षेत्र का संगठन संगठनात्मक प्रभारी नियुक्त किया गया है उनकी नियुक्ति पर सपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार जताया है।

क्षेत्र के गांव तुरमत खेड़ी निवासी व पूर्व सांसद हाजी फजलुर रहमान के करीबी अबूबकर चौधरी को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल द्वारा नकुड विधानसभा क्षेत्र का संगठन संगठनात्मक प्रभारी नियुक्त किया गया है।नियुक्ति पत्र में कहा कि संगठन को मजबूत करने और बूथ स्तर पर मजबूती प्रदान करने की अपेक्षा की गई है। गौरतलब है कि पूर्व सांसद हाजी फजलुर रहमान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर अपने कई करीबी कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के मध्य नजर संगठन की मजबूती के लिए जिम्मेदारी देने की माँग की थी। जिस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शीघ्र ही कार्यकर्ताओं को संगठन में जिम्मेदारी देने का आश्वासन दिया था। अबूबकर चौधरी ने सपा सुप्रीमो का आभार जताते हुए कहा कि वह रात दिन कड़ी मेहनत कर पार्टी की मज़बूत करे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एनसीसी संयुक्त वार्षिक शिविर कैम्प का ग्रुप कमाण्डर ने किया निरीक्षण