आठवे वेतन आयोग का केंद्र सरकार करे सिघ्र गठन -धर्मेंद्र धवलहार
केंद्र के समान राज्य कर्मचारियों को भी मिले भत्ते और सुविधाये -तरुण भोला
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ सम्बद्ध - सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय परिसंघ एवं भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय मंत्री- धर्मेन्द्र धवलहार एव अखिल भारतीय कार्यसमिति सदस्य तरुण भोला ने सयुक्त रूप से ब्यान जारी किया।
धर्मेन्द्र धवलहार- अखिल भारतीय मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार ने आठवे वेतन आयोग के गठन की घोषणा तो इस वर्ष के प्रारम्भ में ही कर दी थी, परन्तु आज तक गठन नही किया गया है महासंघ केंद्र सरकार से अति सिघ्र आठवे वेतन आयोग के गठन की माँग करता है जिससे केंद्र सरकार एव राज्य सरकार के लाखो कर्मचारियों को जनवरी 2026 से मिलने वाले आठवे वेतन आयोग का लाभ मिल सके तथा कोरोना काल में फ्रिज हुए 18 माह का डी ए भी सरकार कर्मचारी हित में जारी करे ।अखिल भारतीय कार्यसमिति सदस्य तरुण भोला ने बताया कि राज्य कर्मचारियों को भी केंद्र सरकार के कर्मचारियों के समान सभी भत्ते एव सुविधाये प्रदान की जाए जिससे राज्यो के कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके एव कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल की जाए उन्होंने बताया की आगामी माह में सहारनपुर मण्डल में कर्मचारियों को जागरूक करने एव संगठन के कर्मचारियों , पदाधिकारियो , सदस्यों के एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमे केंद्र एव प्रांतीय पदाधिकारियो का मण्डल एव जनपद के संगठन से जुड़े कर्मचारियों की समस्याओ के विषय में चर्चा और कर्मचारियों को मार्गदर्शन प्राप्त होगा ।। संयुक्त जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार पश्चिमी क्षेत्र उत्तर प्रदेश में संगठन पिछले महिनो की भांति ही आगामी अक्टूबर 2025 तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कर्मचारी एवं शिक्षकों की महत्वपूर्ण मांग पुरानी पेंशन बहाली के साथ- साथ केंद्र के समान वेतन और भत्ते,सेवानिवृत्ति आयु एवं संविदा और कॉन्ट्रैक्ट बेस की भर्ती को बंद करते हुए पूर्व की भांति नियमित कर्मचारियों की भर्ती की जाए इसके लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदो में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जो की बैठक,सम्मेलन, अधिवेशन एवं संगोष्ठी के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रम हेतु कार्यालय संपर्क एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन देकर उपरोक्त सभी मांगों के समर्थन में कार्यक्रम किया जाएगा ।कार्यालय में संपर्क भोजन अवकाश के समय में तथा बैठकों एवं ज्ञापन कार्यक्रम साप्ताहिक अवकाश के दिनों में संपन्न किए जाएंगे जिसको संपर्क,सहयोग,सदस्यता के कार्यक्रम के नाम से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में संपन्न होंगे!पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रत्येक जिलो में कर्मचरियों की बैठक और कर्मचारी सम्मेलन एव अधिवेशन करके पुरानी पेंशन बहाली के लिए केंद्र सरकार के समक्ष जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से अपनी माँगो को रखेंगे।
0 टिप्पणियाँ