जमीयत उलेमा ए हिन्द ने देश की आज़ादी में दिया बड़ा योगदान-हज़रत मौलाना शमशीर क़ासमी
क़ौम की आवाज़ को मज़बूती से उठाने के लिए जमीयत को करें मज़बूत-हज़रत मौलाना मुकर्रम हुसैन
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-देशभर में चल रहे जमीयत उलेमा ए हिंद के सदस्यता अभियान को गति देने के लिए जमीयत उलेमा ए हिंद तहसील रामपुर मनिहारान के कार्यकर्ताओं की एक बैठक गाँव हलगोया स्थित मदरसा दारलूम शब्बीरिया में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता हज़रत मौलाना शब्बीर अहमद ने की
बैठक को संबोधित करते हुए जमीयत उलेमा ए हिंद के कार्यकारिणी सदस्य हज़रत मौलाना शमशीर कासमी ने जमीयत उलेमा ए हिंद के स्वतंत्रता आंदोलन में दिए गए योगदान और शानदार भूमिका विस्तृत चर्चा की और मौजूदा समय में देश की तरक्की और खुशहाली के लिए जमीअत उलेमा ए हिंद के द्वारा शिक्षा स्वास्थ्य एवं समाज सुधार के क्षेत्र में कराए जा रहे कामों के बारे में बताया। जमीयत उलेमा ए हिंद के ब्लॉक अध्यक्ष हज़रत मौलाना मुकर्रम हुसैन ने मौजूद लोगों से जमीयत उलेमा ए हिंद के सदस्यता अभियान को सफल बनाने की अपील करते हुए जमीयत जितनी मजबूत होगी उतनी मज़बूती से कौम की आवाज़ उठेगी।इस अवसर पर मौलाना सलमान,कारी तनवीर कारी आजम, कारी नौशाद, नूरुद्दीन,नाजिम,सलीम आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ