निर्धारित मार्गों पर नियमानुसार शांतिपूर्वक निकाले जाएं अखाड़े-सीओ एस एन वैभव पांडे
हमेशा की तरह इस बार शांतिपूर्वक निकाले जाएंगे अखाड़े- आफ़ताब लाला-अखाड़ा यूनियन
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-पुलिस क्षेत्राधिकारी नकुड़ एसएन वैभव पांडेय ने अखाड़ा यूनियन के सरपंच व उस्तादों के साथ बैठक कर अखाड़े नियमानुसार निकालने और नियमों का पालन करने के निर्देश दिए।
शुक्रवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी नकुड़ एसएन वैभव पांडेय अखाड़ा यूनियन के सरपंच आफ़ताब लाला व सभी अखाड़ों के उस्तादों के साथ कोतवाली परिसर में बैठक की।एसएन वैभव पांडेय ने कहा कि सरपँच और उस्ताद इस बात का ध्यान रखें अखाड़े शांतिपूर्वक निकाले जाएं।शासन की गाइड लाइन का पालन किया जाए।प्रतिबंधित शस्त्रों का प्रदर्शन नहीं किया जाए।पहले से निर्धारित मार्गों के अलावा अन्य किसी मार्ग से जुलूस न निकाला जाए।उन्होंने सभी की ज़िम्मेदारी है कि क्षेत्र की शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन को पूरा सहयोग करें।अखाड़ा यूनियन के सरपंच आफ़ताब लाला ने कहा कि हमेशा की तरह इस बार भी शान्तिपूर्वक ही अखाड़े निकाले जाएंगे।इस दौरान शफ़ीक़ अंसारी,मास्टर सत्तार, वसीम क़ुरैशी, सलीम ख्वाज़ा, तन्नू उर्फ क़ादिर, असगर मनिहार आदि उस्ताद व पूर्व सभासद नाज़िम क़ुरैशी, दानिश मलिक, शाहिद अंसारी आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ