Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्लोकल विश्वविद्यालय में "एक पेड़ मां के नाम" पौधारोपण अभियान आयोजित

ग्लोकल विश्वविद्यालय में "एक पेड़ मां के नाम" पौधारोपण अभियान आयोजित 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-ग्लोकल विश्वविद्यालय, सहारनपुर ने भारत सरकार की वन संरक्षण योजना के अंतर्गत "एक पेड़ मां के नाम" अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान का प्रारंभ विश्वविद्यालय के अतिरिक्त प्रतिकुलाधिपति श्री सैयद निजामुद्दीन के संरक्षण, कुलपति प्रोफेसर हृदय शंकर सिंह की प्रेरणा और कुलसचिव प्रोफेसर शिवानी तिवारी की अनुप्रेरणा से हुआ। इस अभियान के तहत विश्वविद्यालय परिसर में कुल 2000 पौधे लगाए जाएंगे।

अभियान का उद्घाटन ग्लोकल विश्वविद्यालय के अतिरिक्त प्रतिकुलाधिपति श्री सैयद निजामुद्दीन, कुलपति प्रोफेसर हृदय शंकर सिंह, प्रतिकुलपति प्रोफेसर जॉन फिन्बे और प्रिंसिपल, यूनानी कॉलेज डॉ. रेहान शफी ने किया। वन संरक्षण अभियान की नोडल अधिकारी व राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शोभा त्रिपाठी और छात्र कल्याण अधिष्ठाता की टीम के संयोजन में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर भगत सिंह प्रेरणा कल्याणकारी संस्था के सदस्य श्री अश्विनी मौर्य सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे।माननीय कुलपति प्रोफेसर हृदय शंकर सिंह ने इस प्रेरणादायक पहल के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि यह अभियान न केवल हरियाली को बढ़ावा देने का कार्य करेगा, बल्कि प्रत्येक छात्र, शिक्षक और कर्मचारी को अपनी मां के प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक भावनात्मक माध्यम भी प्रदान करेगा।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर जमीरुल इस्लाम, आई.क्यू.ए.सी. के डायरेक्टर प्रोफेसर संजय कुमार, डिप्टी रजिस्ट्रार मिस सलमा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजीव नांदल, डॉ. हिमानी गुप्ता, डॉ. रीना, मिस फातिमा परवीन अकील, श्री जोगिंदर सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों छात्र-छात्राएं, शिक्षक और स्टाफ सदस्य उत्साहपूर्वक शामिल हुए। प्रत्येक प्रतिभागी ने अपनी माता के नाम से एक पौधा रोपा और उसके संरक्षण का संकल्प लिया।इस अभियान में लगाए गए पौधों में फलदार, छायादार और औषधीय वृक्षों की प्रजातियाँ जैसे आम, नीम, जामुन, नींबू, पीपल आदि शामिल हैं, जो वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

व्रक्षो के बिना जीवन असम्भव।व्रक्ष लगाकर उनकी देखभाल करना भी ज़रूरी-विधायक देवेंद्र निम