Ticker

6/recent/ticker-posts

नयी गौशाला के लिए भूमि तलाश कर प्रस्ताव भेजें- अंसारी

 नयी गौशाला के लिए भूमि तलाश कर प्रस्ताव भेजें- अंसारी

अपर निदेशक ने किया गौशाला व एबीसी सेंटर का निरीक्षण

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगर निकाय उ.प्र के अपर निदेशक असलम अंसारी ने आज नगर निगम द्वारा संचालित मां शाकुंभरी कान्हा उपवन गौशाला व श्वान बंध्याकरण एवं एंटी रेबीज़ टीकाकरण हेतु बेहट रोड स्थित एनिमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने गौशाला एवं एबीसी सेंटर में की जा रही व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। अपर निदेशक ने निगम के पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा को नयी गौशाला निर्माण के लिए भूमि तलाश कर शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। 

अपर निदेशक नगर निकाय असलम अंसारी आज दोपहर नवादा रोड स्थित मां शाकुंभरी कान्हा उपवन गौशाला पहुंचे और गौवंश के रखरखाव, चारा-पानी की व्यवस्था, साफ-सफाई व्यवस्था का गौशाला भ्रमण कर निरीक्षण किया। उन्होंने गौमूत्र से गोनाइल (फिनाइल) बनाने की यूनिट, गोबर से दिए बनाने की प्रक्रिया, गोबर गैस प्लांट तथा गोबर से जैविक खाद बनाने की यूनिट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने रक्षाबंधन की तैयारियों के लिए गोबर से बनायी जा रही राखियां तथा स्वतंत्रता दिवस के लिए बनाये जा रहे तिरंगा चेस्ट बैज देखकर हर्ष व्यक्त किया।गौशाला प्रभारी डॉ. संदीप मिश्रा ने अपर निदेशक को बताया कि गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गौशाला में 25 से अधिक गौ-उत्पाद बनाये जा रहे हैं जिसके लिए इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड ने कान्हा गौशाला को ‘वर्ल्ड रिकॉर्ड’ से सम्मानित किया है। निगम की कान्हा गौशाला को ‘आईएसओ-9001: 2015’ प्रमाण पत्र भी हासिल हो चुका है जिससे निगम के गौ-उत्पादों की विश्वसनीयता बाजार में बढ़ी है। उन्होंने बताया कि निगम की कान्हा गौशाला देश की ऐसी पहली गौशाला बन गई है जिसके उत्पाद ऑन लाइन बिक्री के माध्यम से अब तक नौ राज्यों में भेजे जा चुके है। इससे पूर्व अपर निदेशक अंसारी ने नगर निगम के बेहट रोड स्थित श्वान बंध्याकरण एवं एंटी रेबीज़ टीकाकरण हेतु एनिमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) सेंटर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर निदेशक ने श्वानों का बंध्याकरण कर रहे पशु चिकित्सकों से श्वान बंध्याकरण की प्रक्रिया को गहनता से परखा तथा सेंटर में उपलब्ध श्वान बंध्याकरण सम्बंधी पत्रावलियों का भी अवलोकन किया। अंसारी ने सेंटर पर कार्यरत कर्मचारियों, डॉग वैन व पशु चिकित्सकों की उपलब्धता देखी तथा दवाओं, एंटी रेबीज़ वैक्सीन, एनेस्थीसिया आदि के स्टॉक का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने सेंटर में साफ सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश दिए तथा नये एबीसी सेंटर को भी शीघ्रातिशीघ्र क्रियाशील कराने पर जोर दिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

व्रक्षो के बिना जीवन असम्भव।व्रक्ष लगाकर उनकी देखभाल करना भी ज़रूरी-विधायक देवेंद्र निम