Ticker

6/recent/ticker-posts

जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट ने किया धरना प्रदर्शन

जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट ने किया धरना प्रदर्शन

रिपोर्ट जोगेन्द्र कल्याण

सहारनपुर- राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।

संगठन का कहना है कि देश में तेजी से बढ़ती जनसंख्या आने वाले समय में गंभीर समस्याएं खड़ी कर सकती है, जिसके कारण आम जनता को महंगाई, बेरोजगारी और भुखमरी जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। धरने के दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने सरकार से मांग की कि देश में "दो बच्चों का कानून" लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि जो लोग दो से अधिक बच्चे पैदा कर रहे हैं, वे देश की आर्थिक और सामाजिक स्थिति को कमजोर कर रहे हैं। बढ़ती जनसंख्या से संसाधनों पर दबाव बढ़ रहा है, जिससे महंगाई और बेरोजगारी जैसी समस्याएं गहराती जा रही हैं। राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यदि समय रहते सरकार ने सख्त कदम नहीं उठाए, तो देश भुखमरी की कगार पर पहुंच सकता है। उन्होंने सरकार से अपील की शीघ्र जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कांवड़ व्यवस्था विवरण पत्रिका का लोकार्पण