रोटरी क्लब सहारनपुर ग्रेटर ने शुरू की वातानुकूलित एम्बुलेंस सेवा
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-शहर की प्रसिद्ध संस्था रोटरी क्लब सहारनपुर ग्रेटर ने सहारनपुर वासियो के लिए वातानुकूलित एम्बुलेंस की शुरुआत की जो सहारनपुर जे मरीजों को दिल्ली, देहरादून, चंडीगढ़, मुलाना और लोकल मेडिकल इंस्टिट्यूट इलाज के लिए लेकर जाएगी
रोटरी क्लब ग्रेटर एम्बुलेंस का उद्धघाटन करने आज विशेष तौर पर रुड़की से पधारे रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 के गर्वनर रोटेरियन रवि प्रकाश एवं रोटरी जोन 17 के सहायक गर्वर्नर रोटेरियन सिकंदरबीर सिंह ने संयुक्त रुप से लिंक रोड सहारनपुर से की* इस मौके पर फर्स्ट लेडी ऑफ़ डिस्ट्रिक्ट 3080 रोटेरियन श्रीमति शालिनी प्रकाश, डिस्ट्रिक्ट गर्वर्नर के विशेष सहायक विकास गर्ग के अलावा रोटरी क्लब सहारनपुर के अध्यक्ष एम पी सिंह चावला, सचिव मोहम्मद आलम, कोषाध्यक्ष दीपक गाँधी, अजय शर्मा, नीरज रहेजा, आर के धवन, गिरीश तलवार आदि सदस्य मौजूद रहे डिस्ट्रिक्ट गर्वर्नर ने रोटरी क्लब सहारनपुर ग्रेटर के जनहित मे एम्बुलेंस सेवा शुरू करने के इस पुनीत कार्य की सरहाना की क्लब अध्यक्ष एम पी सिंह चावला ने गर्वर्नर का अभिनन्दन करते हुऐ वायदा किये की हमारा क्लब पुरे वर्ष प्रत्येक माह इस तरह के अलग अलग कार्य जनहित मे करता रहेगा
0 टिप्पणियाँ