Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वर्गीय शिवकुमार गुप्ता की 31वीं पुण्यतिथि पर भव्य संत समागम

स्वर्गीय शिवकुमार गुप्ता की 31वीं पुण्यतिथि पर भव्य संत समागम

देशभर से पहुंचे महामंडलेश्वर, साधु-संत, राजनेता और समाजसेवियों ने दी श्रद्धांजलि

बाबा लाल दास रोड स्थित शिवधाम मंदिर प्रांगण में हुआ ऐतिहासिक आयोजन

रिपोर्ट रमेश यादव

सहारनपुर-एनआरआई अजय गुप्ता एवं शिवधाम ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में बाबा लाल दास रोड स्थित शिवधाम मंदिर प्रांगण में स्वर्गीय शिवकुमार गुप्ता की 31वीं पुण्यतिथि अत्यंत श्रद्धा, सेवा और भक्ति भाव के वातावरण में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर देश के कोने-कोने से पधारे महामंडलेश्वर, साधु-संत, राजनेता, समाजसेवी व शहर के गणमान्य नागरिकों ने पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।संत समागम में गूंजे भक्ति के स्वर, गुप्ता परिवार के धार्मिक कार्यों की सराहना की l

इस विशेष आयोजन के मुख्य अतिथि जूना अखाड़ा के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर आचार्य अवधेशानंद गिरि महाराज रहे। उन्होंने गुप्ता परिवार के सतत प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे अपने पूर्वजों की स्मृति में सनातन संस्कृति को जीवित रखने का जो कार्य कर रहे हैं, वह अत्यंत प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा, "पुण्य ही एकमात्र शक्ति है जो जीवन में सुख, समृद्धि और संस्कार का मार्ग प्रशस्त करती है। गुप्ता परिवार ने धर्म सेवा, ब्राह्मण सेवा और पितृ सेवा के माध्यम से समाज में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। समागम में पधारे देशभर के प्रमुख संत-महात्मा मे महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि (जूना अखाड़ा) स्वामी ललितानंद (भारत माता मंदिर)राघवेंद्र भारती, केदार पुरी, देवानंद सरस्वती, शैलेंद्र गिरी, महेश पुरी, प्रमोद कृष्णन (कलकी धाम)यमुना पुरी, ऋषिश्वरानंद (चेतन ज्योति आश्रम), हठ योगी, रविंदर पुरी (महा निर्वाणी अखाड़ा)आशुतोष जी, विष्णुदास (उचाली आश्रम), हरिहरानंद (गरीबदासी आश्रम), शिवम जी, जगजीत सिंह (निर्मल संतपुरा) सुतीक्ष्ण मुनि (जगतगुरु उदासीन आश्रम), बाला स्वामी (सीताराम धाम), दिनेश (राम निवास), दुर्गा दास (वैष्णव शक्ति पीठ)हरिचेतनानंद, गोविंद दास (बड़ा अखाड़ा), प्रमोद दास (रघुबीर भवन), प्रेम दास (प्रेमानंद आश्रम)राघवेंद्र दास (कोठारी बड़ा आश्रम), ज्योतिर्मयानंद (टपकेश्वरधाम), कृष्णानंद (चेतनानंद गिरि आश्रम), प्रहलाद दास (गुरु कृपा कुटीर)रामेन्द्र बिहारी (सीता राम आश्रम), कन्हैया दास (भजो राम आश्रम), ओम दास (पवन देव आश्रम), सीता राम दास (नरसिंह मंदिर) राम विशाल दास (गौरी शंकर आश्रम), केशवानंद (वैदिक गुरुकुल), उमेश दास (चंडी देवी मंदिर), स्वामी विवेकानंद (आनंद आश्रम)प्रमोद (रामानंद आश्रम), जमुना दास (राधे राम आश्रम), आनंद स्वामी (स्वामीनारायण आश्रम) आदि।कार्यक्रम को सफल बनाने में   अतुल गुप्ता जी,अनिल गुप्ता जी,राजीव गुप्ता को योगदान रहा।भजन गायक संदीप शर्मा ने अपनी मधुर प्रस्तुतियों से समूचे परिसर को भक्ति के रंग में रंग दिया। श्रद्धालुओं की आंखें नम और मन भावुक होते दिखे।
प्रशासनिक एवं राजनीतिक गणमान्यजनों की गरिमामयी उपस्थिति मे मंडलायुक्त अटल कुमार राय, जिलाधिकारी मनीष बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी,पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल, हरियाणा सरकार के मंत्री गुलाब सिंह, सहारनपुर मेयर डॉ. अजय सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी, वरिष्ठ समाजसेवी  मसूद बदर,पूर्व मंत्री सरफराज खान, विधायक उमर अली खान, पूर्व विधायक संजय गर्ग, मसूद अख्तर, पूर्व सांसद हाजी फजलुर रहमान,कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी, सपा महानगर अध्यक्ष हाजी नवाब अंसारी, भाजपा पूर्व महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, वरिष्ठ उद्यमी मोहम्मद ओसाफ गुड्डू, परमिंदर सिंह, राजीव गुप्ता,जैन समाज अध्यक्ष राजेश जैन, डॉ. पीडी गर्ग,  अरोड़ा,वरिष्ठ पार्षद मंसूर बदर, पार्षद रईस अहमद पप्पू पार्षद आसिफ अंसारी पार्षद डॉक्टर मंसूर पार्षद ज़फ़र अंसारी पार्षद समीर अंसारी मौजूद रहे,आसिफ अंसारी, इमरान सैफी।मंदिर समिति द्वारा सभी पधारे संत-महात्माओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।इस दौरान मंदिर समिति अध्यक्ष अक्षय जैन, सचिव राजीव गुप्ता, राम राजीव सिंघल, विवेक सिंघल, सुभाष सिंघल, सुनील सिंघल, शलभ शर्मा, अजय कंसल, अनिल गोयल, अनिल गुप्ता, महेंद्र तनेजा, सईद अहमद सिद्धिकी, सहित ट्रस्ट के अन्य सदस्यों ने व्यवस्था में अहम भूमिका निभाई । कार्यक्रम का उद्देश्य था। स्व. शिवकुमार गुप्ता जी के जीवन मूल्यों, सेवा और धर्म के प्रति उनके योगदान को स्मरण कर समाज में संस्कार, श्रद्धा और संस्कृति की प्रेरणा को जन-जन तक पहुंचाना।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

चिकित्सा शिविर में 195 रोगियों की हुई जांच