Ticker

6/recent/ticker-posts

खटीक समाज ने किया भाजपा उपाध्यक्ष आलोक कुमार खटीक का सम्मान।

खटीक समाज ने किया भाजपा उपाध्यक्ष आलोक कुमार खटीक का सम्मान।

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद- देवबंद में खटीक समाज के युवाओं द्वारा हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक कुमार खटीक का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान समाज के युवाओं ने उन्हें पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। 

इस सम्मान समारोह में आलोक कुमार खटीक ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य किसी भी समाज की नींव होते हैं। युवा अगर इन दोनों क्षेत्रों में आगे बढ़ते हैं, तो समाज और देश का भविष्य उज्ज्वल होता है।सम्मान प्राप्त करने के पश्चात भाजपा उपाध्यक्ष आलोक खटीक ने खटीक समाज और उपस्थित सभी युवाओं का आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि वे समाज के हित में निरंतर प्रयासरत रहेंगे।इस अवसर पर डॉ. धर्मवीर चौहान, डॉ. संदीप चौहान, डॉ. अरविंद कुमार, विजय कुमार खटीक, हिमांशु कुमार खटीक, नरेंद्र कुमार, अनुज कुमार, आशीष कुमार, विशाल कुमार, डॉ. विपिन चौहान, सौरभ सिंह, रवि कुमार, ऋतिक कुमार सहित समाज के अनेक सम्मानित युवा उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

चिकित्सा शिविर में 195 रोगियों की हुई जांच