Ticker

6/recent/ticker-posts

खेत में कीटनाशक छिड़कते समय किसान की दम घुटने से मौत، परिवार में मचा कोहराम।

खेत में कीटनाशक छिड़कते समय किसान की दम घुटने से मौत، परिवार में मचा कोहराम।

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद- घलौली गांव में शनिवार को उस समय मातम छा गया, जब 55 वर्षीय किसान प्रवेश त्यागी की खेत में कीटनाशक छिड़कते समय अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई۔ आशंका है कि कीटनाशक का जहरीला असर सांस के जरिए शरीर में चला गया, जिससे उनकी मौत हो गई۔

जानकारी के अनुसार, प्रवेश त्यागी सुबह अपने गन्ने के खेत में कीटनाशक का छिड़काव करने गए थे। इस दौरान उन्हें अचानक घबराहट महसूस हुई और उन्होंने घर फोन कर परिजनों को सूचना दी। परिजन जब खेत पर पहुंचे, तो प्रवेश बेहोशी की हालत में मिले। आनन-फानन में उन्हें सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।प्रवेश के भाई संजय त्यागी ने बताया कि संभवतः कीटनाशक शरीर में जाने के कारण यह हादसा हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस भी सीएचसी पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।इस दुखद घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार, मृतक किसान के दो बेटे और एक बेटी है। मौके पर ब्लॉक प्रमुख पति विजय त्यागी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे। कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सोनकर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

चिकित्सा शिविर में 195 रोगियों की हुई जांच