पब्लिक गल्र्स इंटर कॉलेज में हुआ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-पब्लिक गल्र्स इंटर कॉलेज में कक्षा एक से 12 तक की छात्राओं के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। छात्राओं ने बढ़ चढक़र भाग लेते हुए कैनवास पर अपनी प्रतिभा के रंग उकेरे।
ईदगाह रोड स्थित कालेज प्रांगण में हुई कला प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 5 तक की छात्राओं ने फ्रूट बास्केट, तोते और टेडी बियर जैसे विषयों पर सुंदर चित्र बनाए। कक्षा 6 से 8 तक की छात्राओं को लैंडस्केप, पोर्ट्रेट और ग्रामीण दृश्यों को कैनवास पर उकेरा। कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं ने दौड़ता हुआ घोड़ा, कुएं से पानी निकालती महिला और फूल पत्तियों जैसे जटिल और सृजनात्मक विषयों पर अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य सबा हसीब सिद्दीकी ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं की प्रतिभा को निखारना और उनमें आत्मविश्वास पैदा करना था। उन्होंने सभी प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया। इस दौरान शिक्षिका रुबीना, जेबा, फौजिया, अजरा, शाहीन, अर्शी और कामिल आदि मौजूद रही।
0 टिप्पणियाँ