Ticker

6/recent/ticker-posts

चिकित्सा शिविर में 195 रोगियों की हुई जांच

 चिकित्सा शिविर में 195 रोगियों की हुई जांच

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद- मदरसा जामिया तुल कुदसियात शिक्षा समिति की ओर से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकों ने रोगियों की जांच की और उन्हें औषधि का वितरण किया।

शिविर का उद्घाटन भाजपा नेता कुलदीप सिंह सैनी ने किया। संस्था सचिव कारी आमिर उस्मानी ने बताया कि 195 रोगियों की जांच कर उन्हें औषधि का वितरण किया गया। इस मौके पर डारेक्टर मुकीम अब्बासी, डॉ. नवेद गौड, डॉ. हुस्ना कुरैशी, डॉ. असमा मलिक, डॉ. साकिब अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

चिकित्सा शिविर में 195 रोगियों की हुई जांच