भाटखेड़ी में सतगुरु रविदास जी महाराज की सात दिवसीय ज्ञानवर्षा का हुआ समापन
दुनियां एक मेला नाम की करे कमाई. प्रवीण दास
गुरु परंपरा व मर्यादा का ध्यान रख अंधविश्वास छोड़ शिक्षित हो समाज-एसडी गौतम
रिपोर्ट एसडी गौतम
नागल- क्षेत्र के गांव भाटखेड़ी में चल रही संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज की सात दिवसीय पावन अमृत ज्ञानवर्षा का हवन कर भंडारे के पश्चात शुक्रवार को विधिवत रूप से समापन हो गया।
समापन दिवस पर अमृत ज्ञानवर्षा करते हुए प्रवीण दास महाराज ने कहा कि संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज के उपदेशों पर अमल करने वाला सभी जगहों पर सम्मान का हकदार होता है क्योंकि गुरुजी के उपदेश दुनियाभर में अपना प्रकाश फैलाए हुए है जिनको धारण करने से मानव को आध्यात्मिक मार्ग की शांति महसूस होती है। क्योंकि यह दुनियां मात्र एक मेला है जहां से इंसान सिर्फ नाम की कमाई ही ले जाता है इसलिए अपने जीवन में सत्कर्म करते रहना चाहिए। संचालक व आयोजक एसडी गौतम ने कहा कि गुरु से बड़ा कोई नहीं है इसलिए हमें अपने जीवन में गुरु परंपरा व मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए उन्होंने सभी से अंधविश्वास व पाखंडवाद छोड़कर सतमार्ग पर चलते अधिक शिक्षित होने की बात कही। समापन दिवस पर नवनिर्माण दल के जिलाध्यक्ष अवनीश त्यागी उर्फ बिट्टू प्रधान, पत्रकार सुनील चौटाला, महात्मा सतीश दास, महात्मा विनोद कटारिया व सोनू सैनी ने भी संतो महापुरुषों के विचारो पर चलने की बात कही। कार्यक्रम पश्चात हवन व भंडारे का भी आयोजन किया गया तथा अतिथियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रामपाल सिंह गौतम, महात्मा तेल्लूदास, शिवकुमार खुराना, लालसिंह दास, पुष्पेंद्र सिंह, अमरीश खुराना, सतीश नायर, एड. महावीर सिंह, राजपाल सिंह, सुरेंद्र कुमार, मनजीत सिंह, संजय कुमार, सतेन्द्र नौटियाल, सोल्हू बीडीसी, सुखपाल सिंह, बिजेंद्र मिस्त्री, हरिराम, साहिल कुमार, प्रदीप कुमार, प्रवीण खुराना, हेमराज, अंकित कुमार, टीनू, राजकुमार, जगदीश, पप्पु, बुल्ला शाह, बिंदर, राजू, धनप्रकाश, मांगेराम, बंटी व हैवी नायर समेत ग्रामवासी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ