रामरति एजुकेशन कॉम्प्लेक्स में पहली बार हुआ जिला स्तरीय स्टेम डीएलडी (डिस्ट्रिक्ट लेवल डेलिब्रेशन) वर्कशाप वर्ज़न कार्यशाला का आयोजन
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-रामरति एजुकेशन कॉम्प्लेक्स की प्रेजिडेंट श्रीमती राजकमल सक्सेना ने कहा कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर प्रयासरत रह कर नवीन तकनीकियों का प्रयोग हमारी नैतिक ज़िम्मेदारी है।
विजीसीएफ की इकाई रामरति एजुकेशन कॉम्प्लेक्स द्वारा संचालित बिल क्लिंटन स्कूल में सहारनपुर ज़ोन के अंतर्गत पहली बार जिला स्तरीय स्टेम डीएलडी (डिस्ट्रिक्ट लेवल डेलिब्रेशन) वर्कशाप वर्ज़न कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ डीएवी इंटर कॉलेज रामपुर की प्रधानाचार्या श्रीमती निशा सैनी, क्वांटम यूनिवर्सिटी के ऋषि शर्मा, सोफ़िया स्कूल की प्रीति गर्ग,व आरएसी की प्रेजिडेंट श्रीमती राजकमल सक्सेना ने दीप प्रज्वलित कर किया।बच्चों के शैक्षणिक विकास हेतु आयोजित कार्यशाला में गणित एवं विज्ञान विषयों पर शिक्षण की नवीन पद्धतियों के द्वारा अध्यापन और शिक्षा को रोचक बनाने संबंधी तथ्यों पर विवेचना प्रस्तुत की गई।विभिन्न स्कूलों के टीचर्स द्वारा महत्त्वपूर्ण सुझाव दिए गए।सभी ने रामरति एजुकेशन कॉम्प्लेक्स के बिल क्लिंटन स्कूल और प्रधानाचार्या वीनू शर्मा की इस पहल की सराहना की।आरएसी की प्रेसीडेंट श्रीमती राजकमल सक्सेना ने कहा कि कार्यशाला में आए सभी अथितियों ने ज्ञानवर्धक जानकारी दी है।उन्होंने कहा कि निरंतर प्रयासरत रह कर नवीन तकनीकियों का प्रयोग हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है।यह सहारनपुर ज़ोन में पहला कार्यक्रम है जिसे अब राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की तैयारी है।इस दौरान भूपेश कुमार, पारुल कटारिया, विकास कुमार,शिवानी,मीनाक्षी, पूजा आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ