Ticker

6/recent/ticker-posts

ओघड़ दानी नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण मास के प्रथम सोमवार को किया महादेव का महा रुद्राभिषेक

ओघड़ दानी नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण मास के प्रथम सोमवार को किया महादेव का महा रुद्राभिषेक

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर -राधा विहार स्थित ओघड़ दानी नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण मास के प्रथम सोमवार को नर्वदेश्वर महादेव के भभूतनाथ श्रृंगार अवसर पर स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज ने कहा भूतनाथ नश्वर सृष्टि को भस्म रूप में धारण करते हैं। श्री रामकृष्ण विवेकानंद संस्थान के तत्वाधान में श्रावण मास पूजा के अंतर्गत श्रावण मास प्रथम सोमवार को महादेव का भभूतनाथ श्रृंगार किया गया। पंचामृत से महादेव का महा स्नान किया गया रुद्री पाठ शिव, सहस्त्रनाम एवं शिव महिमन स्तोत्र से महादेव का महा रुद्राभिषेक किया गया तदुपरांत भगवान भोलेनाथ को भस्म चढ़ाई गई और अबीर गुलाल से सजाया गया महादेव का भूतनाथ श्रृंगार किया गया महादेव को भोग अर्पण कर आरती उतारी गई।

महादेव के भभूत नाथ श्रृंगार की महिमा का वर्णन करते हुए पूज्य गुरुदेव स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज ने कहा समस्त सृष्टि नश्वर है इसी नश्वरता को महादेव भस्म रूप में अपने ऊपर धारण करते हैं अर्थात समस्त सृष्टि प्रकृति रूप में पार्वती का रूप है जब-जब पार्वती ने अन्य जनों में  शरीर धारण किया तब तब महादेव ने उनकी भस्म को उठाकर अपने शरीर पर धारण किया । समस्त  सृष्टि भगवती पार्वती का रूप है  जिसे महादेव अपने शरीर पर धारण कर मुक्ति का आधार प्रदान करते हैं । भभूत श्रृंगार महादेव को अति प्रिय है महादेव को भभूत चढ़ाने से जीव के अहंकार में कमी आती है और कर्म बंधनों से मुक्ति मिलती है इसलिए शिव को भस्म अर्पण कर अपने मस्तक पर भी भस्म का तिलक चढ़ाना चाहिए इस अवसर पर रमेश शर्मा राजेंद्र धीमान अभिषेक पुंडीर दिग्विजय राणा अनिल कश्यप गीता सुचेता उमा बिना रेखा कुसुम विवाह अमृता पूनम आदि रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

विकास कार्यों के माध्यम से क्षेत्र के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध -देवेंद्र निम