Ticker

6/recent/ticker-posts

बस की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल, हायर सेंटर रेफर।

बस की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल, हायर सेंटर रेफर।

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद-नगर के मंगलौर रोड पर सोमवार को एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया, जहां से उन्हें गंभीर अवस्था में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम दुगचाड़ी निवासी अवनीश अपनी पत्नी किरण के साथ बाइक पर सवार होकर मानकी मंदिर दर्शन के लिए गया था। मंदिर से लौटते समय जैसे ही वह दुगचाड़ी पुल के पास पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों पति-पत्नी सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही 112 पीआरवी वाहन पर तैनात हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र कुमार, चालक अशोक व महिला हेड कांस्टेबल अंजू ने तत्काल राहत कार्य करते हुए दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

विकास कार्यों के माध्यम से क्षेत्र के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध -देवेंद्र निम