Ticker

6/recent/ticker-posts

जनहित के मुद्दों को उठाना, भाजपा के राज में जुल्म समझा जाता है-संदीप सिंह राणा

जनहित के मुद्दों को उठाना, भाजपा के राज में जुल्म समझा जाता है-संदीप सिंह राणा 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य कांग्रेसजनों पर फर्जी मुकदमे लगाने के विरुद्ध में कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा व महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी के नेतृत्व में कांग्रेसजन कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।

इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा ने कहा कि आज जनता से जुड़े मुद्दों को उठाना प्रदेश सरकार की नजर में एक घोर अपराध और जुल्म माना जाता है । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय पूर्व मंत्री जब वाराणसी जिला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर वाराणसी में मूलभूत सुविधा सुनिश्चित करने की मांग को लेकर पैदल मार्च निकाल रहे थे तो प्रशाशन ने वाराणसी के थाने में उनके विरुद्ध एक फर्जी फिर दर्ज कराकर मुकदमा कायम कराया । संदीप राणा ने कहा कि यह प्रदेश में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के साथ-साथ प्रदेश में जनहित की मांगों को लेकर संघर्ष करने वाले विपक्षी दल की आवाज दबाने का भी एक जीवंत उदाहरण है । संदीप राणा ने कहा कि वाराणसी धार्मिक रूप से हम सभी के लिए  एक विशेष महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल होने के साथ-साथ देश के प्रधानमंत्री का निर्वाचन क्षेत्र भी है और यदि वही अव्यवस्थाओं का बोलबाला है, तो प्रदेश के दूसरे शहरों व्यवस्थाओं की स्थिति अपने आप स्पष्ट हो जाती है और यह प्रदेश सरकार की एक बड़ी असफलता है । महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी ने कहा कि कांग्रेस भाजपा सरकारों की इन दमनकारी नीतियों की घोर निंदा करते हुए इनका विरोध करती है। त्यागी ने मांग की कि इन फर्जी मुकदमों को सरकार अविलंब वापस लेकर शीघ्र हमारी मांगों को माने और जनता को मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें ।जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, जिला उपाध्यक्षगण नितिन शर्मा (संगठन प्रभारी) व वरुण शर्मा (प्रशासन प्रभारी) ने सरकार की इन जनविरोधी व विपक्ष के प्रति दमनकारी नीतियों की भर्त्सना करते हुए कहा कि भाजपा  सरकार जनता से अत्यधिक टैक्स वसूलने के बावजूद उसे मूलभूत सुविधाओं से दूर रखती है और आमजन के इस टैक्स के पैसे को आमीर उद्योगपतियों के टैक्स माफ करने में लगाती है ।पूर्व प्रदेश सचिव अशोक  सैनी व पूर्व पार्षद सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू ने भाजपा सरकारों को जन विरोधी बताते हुए कहा कि जनता इनकी इन नीतियों से आजिज आ गई है । उन्होंने कहा कि जनहित में कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा और हम सरकार की इन दमनकारी नीतियों से डरने वाले नहीं । विरोध प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा पर महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी के साथ पूर्व प्रदेश सचिव अशोक सैनी, जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, जिला उपाध्यक्षगण वरुण शर्मा, नितिन शर्मा, अक्षय चौधरी, आरिफ खान, सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू, सेवादल जिला अध्यक्ष इमरान कुरेशी, महानगर उपाध्यक्ष हरिओम मिश्रा, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा, मधु सहगल, मुनीश सहगल, बिट्टू चौधरी, वसीम गाढ़ा, जुबेर गाढ़ा, पिछड़ा विभाग के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सैनी, आदित्य राना, राजीव कपिल, अनुज शर्मा, गुलशेर अल्वी, पवन राना,  आरिश सिद्दीकी, प्रभजीत सिंह, गुलशेर अल्वी, रेखा धीमान, मयंक शर्मा, नसीब खान, विपिनकांत शर्मा आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

विकास कार्यों के माध्यम से क्षेत्र के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध -देवेंद्र निम