Ticker

6/recent/ticker-posts

निगम कार्यकारणी के लिए सर्वसम्मति से हुआ 6 सदस्यों का चुनाव

 निगम कार्यकारणी के लिए सर्वसम्मति से हुआ 6 सदस्यों का चुनाव

महापौर की अध्यक्षता तथा प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में हुआ चुनाव

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-महापौर डॉ अजय कुमार की अध्यक्षता में हुई नगर निगम बोर्ड की बैठक में  जिलाधिकारी द्वारा चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी के रुप में मनोनीत डिप्टी कलेक्टर श्वेता पाण्डेय तथा सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार की देखरेख में कार्यकारणी समिति के 6 सदस्यों का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया। महापौर ने चुने गए सभी पार्षदों के नाम की घोषणा करते हुए उन्हें प्रमाणपत्र प्रदान किये। गत कार्यकारणी के दो सदस्यों मयंक गर्ग व मंसूर बदर को लगातार दूसरी बार चुना गया। महापौर डॉ. अजय कुमार, विधायक राजीव गुंबर व देवेंद्र निम, नगरायुक्त शिपू गिरि तथा भाजपा महानगर अध्यक्ष शीतल विश्नोई ने कार्यकारणी के लिए नव निर्वाचित पार्षदों का माल्यार्पण कर व उन्हें मिष्ठान खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 

निगम कार्यकारणी के लिए वर्ष 2023 में निर्वाचित पार्षदों मुकेश गक्खड़, मंसूर बदर, मयंक गर्ग, दीपक रहेजा, नीरज शर्मा व कु. सीमा बहोत कात्यानी का कार्यकाल समाप्त होने पर कार्यकारणी के नये सदस्यों का चुनाव आज होना निर्धारित था। चुनाव प्रक्रिया निर्धारित समय साढे़ 11 बजे से आधा घण्टा विलंब से शुरु हुई।कार्यकारणी समिति में नये सदस्यों के लिए वार्ड 46 की पार्षद ज्योति अग्रवाल, वार्ड 35 के पार्षद मयंक गर्ग, वार्ड 47 के पार्षद अभिषेक अरोड़ा उर्फ टिंकू, वार्ड 16 के पार्षद सलेख चंद, वार्ड 43 के पार्षद मंसूर बदर तथा वार्ड 13 की पार्षद आरती द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये गए। चुनाव प्रक्रिया में सहायक लेखाधिकारी मनोज त्रिपाठी व एमएनएलपी सच्चिदानंद त्रिपाठी ने घोषणा की कि जांच में उक्त सभी पार्षदों के नामांकन सही पाये गए हैं। किसी पार्षद ने अपना नाम भी वापिस नहीं लिया। चंूकि निगम कार्यकारणी के लिए 06 सदस्यों का चुनाव किया जाना था और 06 सदस्यों ने ही नामांकन दाखिल किया था, अतः उक्त सभी 06 पार्षदों को महापौर द्वारा निर्वाचित घोषित किया गया। आवश्यकता पड़ने पर मतदान के लिए नगर विधायक राजीव गुंबर व रामपुर मनिहारान के विधायक देवेंद्र निम भी बोर्ड बैठक में पहुंचे। इस अवसर पर नवनिर्वाचित पार्षदों को महापौर डॉ. अजय कुमार ने बधाई देते हुए कहा कि आओ हम संकल्प लें कि नगर निगम सीमा क्षेत्र में रहने वाले लोगों की सुख सुविधा और जो भी उनकी अपेक्षाएं नगर निगम से हैं, उन अपेक्षाओं का ध्यान रखकर लगातार काम करेंगे और जिन लोगों को नया दायित्व मिला है, वह समर्पित भाव से अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि आज का चुनाव जहां लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रति हमारी आस्था का प्रतीक है वहीं सर्वसम्मति से हुआ चुनाव इस बात का भी प्रतीक है हम सब मिलकर नगर के विकास के लिए कार्य करने के प्रति दृढ़ संकल्पित हैं।

-------------------

इन्होंने किया उम्मीदवारों के नाम का प्रस्ताव व अनुमोदन-निगम कार्यकारणी समिति के लिए नामांकन करने वाले 06 पार्षदों के लिए 6-6 पार्षद प्रस्तावक व अनुमोदक रहे। ज्योति अग्रवाल के नाम का प्रस्ताव दिग्विजय चौहान ने तथा अनुमोदन वीरसैन कुमार ने, मयंक गर्ग के नाम का प्रस्ताव नीरज शर्मा ने तथा अनुमोदन गौरव जैन ने, अभिषेक उर्फ टिंकू अरोड़ा के नाम का प्रस्ताव इमरान अली ने तथा अनुमोदन अहमद मलिक ने, सुलेख चंद के नाम का प्रस्ताव संजय गर्ग ने तथा अनुमोदन राजू सिंह ने, मसंूर बदर के नाम का प्रस्ताव समीर ने तथा अनुमोदन आसिफ ने और आरती के नाम का प्रस्ताव मुकेश गक्खड़ ने तथा अनुमोदन बरखा रानी ने किया। 

---------------------

महापौर व विधायकों ने विपक्षी पार्षदों का किया जोरदार स्वागत 

महापौर व विधायकों द्वारा जहां नवनिर्वाचित भाजपा पार्षदों का मार्ल्यापण कर स्वागत किया गया वहीं विपक्षी पार्षदों का जोरदार ढंग से स्वागत किया गया । महापौर व विधायकों ने पार्षद अभिषेक उर्फ टिंकू को मालाओं से लाद दिया और उनके साथ हंसी-ठिठौली भी की गयी। पार्षद मंसूर का भी बडे़ उत्साह से स्वागत किया गया। इसके अलावा नव निर्वाचित पार्षदों के समर्थक पार्षदों ने भी माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

रामरति एजुकेशन कॉम्प्लेक्स में पहली बार हुआ जिला स्तरीय स्टेम डीएलडी (डिस्ट्रिक्ट लेवल डेलिब्रेशन) वर्कशाप वर्ज़न कार्यशाला का आयोजन