Ticker

6/recent/ticker-posts

महिला क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत 20 जुलाई से होगी-भावना तोमर

महिला क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत 20 जुलाई से होगी-भावना तोमर

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सहारनपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में दूसरा महिला क्रिकेट कप आयोजित होने जा रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत 20 जुलाई से होगी। इसकी जानकारी पूर्व रणजी खिलाड़ी भावना तोमर ने दी।

भावना तोमर ने  बताया कि टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए सहारनपुर की महिला क्रिकेट टीम का गठन किया जाएगा, जिसके लिए ट्रायल 18 जुलाई को सुबह 9 बजे से डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने युवतियों से अधिक संख्या में ट्रायल में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि यह अवसर उनकी प्रतिभा को निखारने और आगे बढ़ने का मंच देगा।चयन प्रक्रिया के आधार पर ही टीम का गठन किया जाएगा, जिससे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रतिनिधित्व का अवसर मिल सके। टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें मेरठ, करनाल, उत्तराखंड, विकास नगर, इलाहाबाद, गाज़ियाबाद, लखनऊ और कानपुर की टीमें शामिल रहेंगी। भावना तोमर ने बताया कि पिछले साल सहारनपुर में पहला महिला क्रिकेट कप कराया गया था, जिसमें सहारनपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की थी।उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि सहारनपुर में महिला क्रिकेट को ज़्यादा से ज़्यादा बढ़ावा दिया जाए, ताकि लड़कियों को भी क्रिकेट में बेहतर प्लेटफॉर्म मिल सके। टूर्नामेंट से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए खिलाड़ी सीधे भावना तोमर से संपर्क कर सकती हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जनहित के मुद्दों को उठाना, भाजपा के राज में जुल्म समझा जाता है-संदीप सिंह राणा