समस्याओं का समाधान न होने पर जनता देश संगठन 14 अगस्त से देगा अनिश्चितकालीन धरना
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- जनता देश संगठन (जेडीएस) ने आज जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपकर समूह-सखी महिलाओं के वेतन में वृद्धि की मांग की।
संगठन ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत कार्यरत ये महिलाएं विभिन्न योजनाओं जैसे पीएम सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा, पशु टीकाकरण व मिशन अंत्योदय में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं, फिर भी उन्हें मात्र ₹800 प्रतिमाह मिलते हैं। जेडीएस ने समूह-सखी महिलाओं को ₹18,000 प्रतिमाह वेतन, स्थायी नियुक्ति और मातृत्व लाभ अधिनियम 1961 के तहत सभी सुविधाएं देने की मांग की। चेतावनी दी गई है कि यदि सरकार ने एक माह में समाधान नहीं किया तो 14 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश कुमार (फौजी), मुख्य सलाहकार राजेश्वर दास सैनी, प्रवक्ता मांगेराम कश्यप, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बर्मन सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ