Ticker

6/recent/ticker-posts

ब्राह्मण समाज ने किया मृत्यू भोज का बहिष्कार, किसी दूसरे के यहां भी नहीं जाएंगे

ब्राह्मण समाज ने किया मृत्यू भोज का बहिष्कार, किसी दूसरे के यहां भी नहीं जाएंगे

गुनारसा गांव में हुआ ब्राह्मण समाज की बैठक का आयोजन, इस तरह के निमंत्रण न भेजने का आह्वान

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद- गुनारसा गांव में ब्राह्मण समाज की बैठक का आयोजन हुआ। इसमें स‌र्वसम्मति से मृत्यू भोज फिजूलखर्ची बताते हुए इसके बहिष्कार का निर्णय लिया गया। साथ ही यह भी तय हुआ कि किसी दूसरे के यहां भी मृत्यू भोज के आयोजन में नहीं जाएंगे।

शनिवार को पंडित जगदीश शर्मा के यहां हुई बैठक में विचार विमर्श के बाद फैसला लिया गया कि अब से गांव में ब्राह्मण समाज मृत्यू भोज नहीं देगा और न ही अन्य किसी के यहां मृत्यू भोज के लिए जाएंगे। समाज के पंडित सुनील शर्मा, पंडित रामकुमार शर्मा, पंडित मुकेश शर्मा ने संयुक्त रुप से कहा कि मृत्यू भोज एक फिजूलखर्ची है। क्योंकि मृत्यू शोक का विषय होता है, जिस पर इस तरह के भोज देना सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि मृत्यू भोज जबरदस्ती थोपा गया आयोजन है। जिसको पूर्ण रुप से प्रतिबंधित किया जाना ब्राह्मण समाज के द्वारा ही संभव है। उन्होंने यह अन्य जातियों के लोगों से भी मृत्यू भोज न देने का आह्वान किया और कहा कि इस प्रकार के आयोजनों में ब्राह्मणों को आमंत्रित न करें। इस मौके पर आदेश शर्मा, प्रमोद शर्मा अंकित शर्मा, संजय शर्मा, जितेंद्र, सतेंद्र शर्मा, डिंपल शर्मा आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ब्राह्मण समाज ने किया मृत्यू भोज का बहिष्कार, किसी दूसरे के यहां भी नहीं जाएंगे