,घर में घूसकर प्राण घातक हमला करने वालों की गिरफ्तारी
सहारनपुर-थाना मण्डी क्षेत्र में अपनी जबरदस्त कार्रवाई से अपराधियों में खलबली मचाने वाले थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए कलसिया रोड निवासी शहजाद पर लोहे की रिच से प्राण घातक हमला करने वाले दो बदमाशों को एक चोरी की बाईक,एलसीडी,रिंच एवम अवैध असहलो के साथ किया गिरफ्तार।
पुराना कलसिया रोड निवासी शहजाद ने दो युवकों अब्दुल रहमान पुत्र युसूफ निवासी नन्हैडा गाजी थाना गागलहेडी एवम ओसामा पुत्र मौहम्मद अहमद निवासी ग्राम नूना गढ़ी थाना बड़गांव पर 1 फरवरी की रात्रि में घर में घूसकर लोहे की रिच से प्राण घातक हमले का आरोप लगाया था,थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने उक्त मामले में तेज तर्रार कार्यवाही करते हुए दोनों अभियुक्तों को एक देशी तमंचे,कारतूस,चाकू एवम चोरी की बाईक,एलसीडी,रिंच सहित गिरफ्तार कर लिया।इन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के अलावा सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार चीमा,सचिन त्यागी,सोनू राणा,हेड कांस्टेबल राहुल त्यागी,कमल कौशिक तथा कांस्टेबल अंकित शामिल रहे। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह ने हमें बताया,कि दोनों अभियुक्तों ने एक फरवरी की रात में लगभग एक बजे शहजाद के घर में घूसकर उस पर जानलेवा हमला किया एवम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी उखाड़ कर ले गये थे,जिन्हें अभियुक्तों द्वारा गढ़ी मलूक की पुलिया स्थित वाल्मीकि मंदिर के पास एक गंदे नाले में फेकंकर फरार हो गये थे,जिन्हें आज अवैध असहलो एवम चोरी की बाईक,चोरी की एलसीडी,एक पाइप रिच सहित पकड़ लिया गया।दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
0 टिप्पणियाँ