एरोन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी ने नेशनल मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. असलम को किया सम्मानित
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-एरोन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के 16 स्थापना दिवस के कार्यक्रम में महापौर डॉ. अजय और विधायक श्री गुंबर ने डॉ. असलम (प्रिंसिपल, नेशनल मेडिकल कॉलेज) को उनकी स्वास्थ्य और आध्यात्मिक सेवाओं के लिए सम्मानित किया।
इस मौके पर डॉ. असलम ने स्कूल जाने वाली छात्राओं को संस्था की ओर से साइकिलें और सिलाई मशीनें भेंट कीं।डॉ. असलम ने कहा कि इस दुनिया में आने का असली मकसद शांति कायम करना है, और वही लोग सच्चे सुख (स्वर्ग) को पाएंगे जो इस जीवन में शांति को सबसे ऊपर मानते हैं। उन्होंने कहा कि पैगंबर के बाद मौलाना वहीदुद्दीन खां साहब ने भी शांति को अपना मिशन बनाया, जिससे भारत में आध्यात्मिकता और अमन की खुशबू फैली। मौलाना की शांति पर आधारित किताबें भी मेहमानों को उपहार में दी गईं।कार्यक्रम में संस्थापक ओसविंन टेरेंस , अध्यक्ष रश्मि टेरेंस सचिव खेमचंद सैनी , उपाध्यक्ष राहुल गुंदेव, वीरेंद्र मान, शशांक शर्मा, मैड़ी शर्मा , इरतजा हसन , अंकुर सैनी, नीरज पुंडीर, नीलू खान, दीपिका वर्मा , ज्योति चौहान , दीपिका सचदेवा, रक्षिता पंडित, प्रिया बजाज , गरिमा कक्कड़, लुत्फी राजपूत ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया।
0 टिप्पणियाँ