Ticker

6/recent/ticker-posts

यू डाइस का कार्य करे शीघ्र पूरा- अमजद अली खान

 यू डाइस का कार्य करे शीघ्र पूरा- अमजद अली खान

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- एसोसिएशन फॉर एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस ऑफ इंडिया की एक बैठक दा ग्लोरियस अकादमी में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता एडवोकेट अमजद अली खान ने की तथा संचालन सरफराज खान व मेहताब अली ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में यू डाइस के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई। 

बैठक को संबोधित करते हुए श्री अमजद अली खान एडवोकेट ने कहा कि यु डाइस केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का अंग है। विद्यालयों को समय से इस कार्य को पूर्ण कर लेना चाहिए । कई विद्यालयों ने अभी तक शुरू नहीं किया है जो की अच्छा नहीं हैसभी विद्यालयों को स्कूल प्रोफाइल टीचर प्रोफाइल व स्टूडेंट प्रोफाइल तीनों में कार्य पूर्ण करना है किसी विद्यालय को यदि कोई समस्या आती है तो एसोशिएशन के कार्यालय से संपर्क कर सकता है कार्यालय पूर्ण सहयोग करेगा।  बैठक को संबोधित करते हुए मसरूर मलिक एडवोकेट व महताब अली ने कहा स्कूल के कार्य पूर्ण करने के कारण नवी कक्षा के बच्चों का का पंजीकरण रुक सकता है इससे बच्चों के भविष्य पर असर पड़ेगा कार्य को अतिशीघ्र पूरा करने पर पूरा करने पर ध्यान दें । वजहात खान व गयुर् आलम ने कहां की सभी स्कूल नई एडमिशन को अपडेट करने के लिए भी रिकॉर्ड तैयार कर ले तथा बच्चों से रिकॉर्ड लेकर वेरीफाई कर ले। अमर हक व मुजाहिद नदीम ने आर टी ई के संबंध में विद्यालयों को जागरूक किया कि जिन विद्यालयों ने आरटीई के संबंध में कार्यालय में अपनी सूचना पूर्ण नहीं की वह अति शीघ्र पूर्ण करने तथा अपना खाता संख्या कार्यालय में चेक कर ले जिससे भविष्य में कोई समस्या उत्पन्न ना हो। बैठक को सरवत जमाल, राशिद जावेद ,फरीद खान मोहम्मद अहमद खान आदि ने संबोधित किया। बैठक मसरूर मिर्ज़ा,  बाबर, मोहसिन अली असजद खान, शब्बर खान मुजम्मिल परवेज शादाब अली, आतीफ अहमद, नदीम अहमद रोशन अली आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कोई भी मैकेनिक बाईक का साइलेंसर नहीं बदलेगा।न ही किसी बाईक में प्रेशर हॉर्न लगाएं-इंस्पेक्टर सत्येंद्र नागर