Ticker

6/recent/ticker-posts

नगरायुक्त ने कांवड़ शिविरों में व्यवस्थाओं का लिया जायजा

नगरायुक्त ने कांवड़ शिविरों में व्यवस्थाओं का लिया जायजा

नगरायुक्त ने कांवड़ शिविर संचालक की शिकायत का तुरंत कराया निस्तारण

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- नगरायुक्त शिपू गिरि ने आज शहर के कांवड़ शिविरों का निरीक्षण कर निगम द्वारा पेयजल व पथ प्रकाश आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। देहरादून रोड स्थित एक कांवड़ शिविर में नगर विधायक राजीव गुंबर, भाजपा महानगर अध्यक्ष शीतल विश्नोई व नगरायुक्त शिपू गिरि का पटका पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर अभिनंदन भी किया गया। 

नगरायुक्त शिपू गिरि ने आज देहरादून रोड़ के सभी कांवड़ शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने शिविरों में पेयजल आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था, साफ सफाई और शौचालयों की व्यवस्था तथा कांवड़ मार्ग पर निगम द्वारा की गयी साज-सज्जा का भी निरीक्षण किया। एक कांवड़ शिविर संचालक ने शिविर के बाहर लाइट खराब होने की समस्या से अवगत कराया, जिस पर नगरायुक्त ने तुरंत पथ प्रकाश प्रभारी/अधिशासी अभियंता वी पी सिंह को निर्देश देकर ठीक कराया। 
नगरायुक्त ने कांवड़ संचालकों से कांवड़ यात्रा को पूरी तरह प्रतिबंधित पॉलीथिन व प्लास्टिक से मुक्त रखने की अपील करते हुए कहा कि पॉलीथिन प्रदूषण का एक बड़ा माध्यम है जो लोगों के जीवन में जहर घोल रहा है। उन्होंने कहा कि अपनी भीवी पीढ़ियों को सुरक्षित व संतुलित पर्यावरण देने के लिए आवश्यक है कि हम प्रतिबंधित पॉलीथिन व प्लास्टिक का उपयोग न करें।  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कोई भी मैकेनिक बाईक का साइलेंसर नहीं बदलेगा।न ही किसी बाईक में प्रेशर हॉर्न लगाएं-इंस्पेक्टर सत्येंद्र नागर