डीआईजी ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से कांवड़ यात्रा के दौरान नियमों का पालन कराने के दिए निर्देश
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-डीआईजी अभिषेक सिंह ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से पुलिस को कांवड़ यात्रा के दौरान नियमों के पालन किये जाने की विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने कहा कि बिना साइलेंसर वाली गाड़ी सीज की जाए।डीजे भी लिमिट से बाहर न हो। कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर सत्येंद्र नागर ने कांवड़ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को नियम समझाय व यात्रियों को थाने पर सूचना देने को कहा।
बुधवार को डीआईजी अभिषेक सिंह ने पवित्र कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत वीडियो कॉलिंग के माध्यम से पुलिस से वार्ता की तथा यात्रा के दौरान पालन किए जाने वाले नियमों की जानकारी दी।डीआईजी अभिषेक सिंह ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान निर्धारित ऊंचाई के अनुरूप ही डीजे ही बनाए जाएं।जाति सूचक गाने नहीं बजाए जाएं।साइलेंसर के विकृत रूप का इस्तेमाल न किया जाए।डीआईजी के संबोधन के बाद कोतवाली परिसर में मौजूद कांवड़ यात्रा पर जाने वालों को संबोधित करते हुए कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर सत्येंद्र नागर ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान यदि आराम करना हो तो अपने वाहन को साइड में खड़ा करें।डीजे अपने वाहन के अंदर लगवाएं।विवादित गाने नहीं बजाए जाएं।उन्होंने कहा कि जो लोग कावड़ यात्रा पर जाने वाले हैं वह अपनी जानकारी थाने में नोट करा दें।इस दौरान एसएसआई सुरेश कुमार, एसआई लक्ष्मण सिंह,प्रीतम सैनी, सभासद जोगेंद्र चौधरी उर्फ सोनू,कोमल गुर्जर आदि काफी लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ