मानव कल्याण मंच ने किया आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को निशुल्क कॉपियां की वितरित
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-"नर सेवा नारायण सेवा" के संकल्प को आत्मसात करते हुए मानव कल्याण मंच द्वारा जनहित में किए जा रहे सेवा कार्यों की कड़ी में मंगलवार को नगर के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को निशुल्क कॉपियां वितरित की गईं। इस सेवा कार्य से बच्चों के चेहरों पर मुस्कान खिल उठी।
पांच विद्यालयों में वितरित की गई इन कॉपियों के साथ-साथ मंच द्वारा इस वर्ष भी कुछ निर्धन छात्र-छात्राओं की मासिक शिक्षण शुल्क भी विद्यालयों में जमा की गई। आर्य समाज स्कूल की प्रधानाचार्या ने मंच के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा से बड़ा कोई सेवा कार्य नहीं, क्योंकि आज के बच्चे ही कल समाज और देश का भविष्य बनेंगे।मंच के संस्थापक अरुण अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा हर बच्चे का मौलिक अधिकार है। कोई बच्चा केवल संसाधनों की कमी के कारण पढ़ाई से वंचित न रह जाए, इसी उद्देश्य से यह छोटा सा प्रयास किया गया है। उन्होंने मंच के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए बताया कि मंच सदैव जरूरतमंदों की सहायता को तत्पर रहता है।पूर्व अध्यक्ष राजीव शर्मा ने पुस्तकों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि किताबें निःस्वार्थ मित्र हैं, जो कठिन समय में साहस और मार्गदर्शन प्रदान करती हैं। प्रेस क्लब देवबंद के अध्यक्ष मुमताज़ अहमद ने कहा कि यदि एक नोटबुक और कलम से किसी बच्चे का भविष्य संवारा जा सकता है, तो यह सबसे बड़ा पुण्य है।मंच के अध्यक्ष सुशील कर्णवाल ने कहा कि हर विकसित समाज समाज सेवकों का ऋणी होता है। वहीं, शिव शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य अजय वर्मा ने कहा कि जो लोग अपना समय अध्ययन और सेवा में लगाते हैं, वे समाज को सही दिशा देने का कार्य करते हैं। मंच के महासचिव राजू सैनी ने बताया कि भविष्य में भी मंच इसी तरह जरूरतमंद छात्र-छात्राओं का सहयोग करता रहेगा।कार्यक्रम के मुख्य संयोजक शिव शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य अजय वर्मा रहे, जिन्हें मंच की ओर से आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम में राजीव शर्मा, सुनील बंसल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ