कोई भी मैकेनिक बाईक का साइलेंसर नहीं बदलेगा।न ही किसी बाईक में प्रेशर हॉर्न लगाएं-इंस्पेक्टर सत्येंद्र नागर
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर सत्येंद्र नागर ने बाइक मैकेनिक्स के साथ बैठक कर निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी नियमों की अवहेलना न करे और संदिग्ध अवस्था में पुलिस को सूचना दें।
कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर सत्येंद्र नागर ने क्षेत्र के बाइक मैकेनिक्स के साथ बैठक कर उन्हें कांवड़ यात्रा के अवसर पर कुछ विशेष बातों पर अमल करने के निर्देश दिए।इंस्पेक्टर सत्येंद्र नागर ने कहा कि कोई भी मैकेनिक बाईक का साइलेंसर नहीं बदलेगा।न ही किसी बाईक में प्रेशर हॉर्न लगाएगा।यदि कोई व्यक्ति किसी तरह का दबाव बनाता है या धमकी आदि देता है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें।यदि कोई बाईक संदिग्ध या चोरी की दिखाई दे तो फौरन पुलिस को सूचना दें।इंस्पेक्टर सत्येंद्र नागर ने कहा कि आप सभी पारिवारिक और ज़िम्मेदारी नागरिक हैं।आप पुलिस को सहयोग करें।फ़रमान मंसूरी,मनोज कुमार ने कहा कि सभी बाईक मैकेनिक पुलिस का भरपूर सहयोग करेंगे।क्योंकि स्थानीय मैकेनिक वैसे भी कोई ग़लत काम नहीं करते।इस दौरान ज़ुल्फ़ान,नितिन,बिट्टू,क़य्यूम, नीटू, शहजाद, सूरज,संजय, सागर,आज़ाद, संदीप आदि बाईक मैकेनिक मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ