भाकियू तोमर के तहसील अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान इदरीसी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-भाकियू तोमर के तहसील अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान इदरीसी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग के एक्सईएन व बीडीओ को विभिन्न समस्याओं से संबोधित ज्ञापन सौंप कर समस्याओं का शीघ्र समाधान कराए जाने की माँग की है।
गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन तोमर के तहसील अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान इदरीसी कार्यकर्ताओं के साथ एक्सईएन कार्यालय पहुँचे और एक्सईएन विजय कुमार को ज्ञापन सौंपकर बताया कि क्षेत्र के गाँव कालाहेड़ी में प्राइमरी स्कूल के पास रखे ट्रांसफार्मर से श्मशान घाट की ओर जाने वाली 11 हज़ार की लाईन के कारण कुछ घरों में करंट आ जाता है।पूर्व में एक महिला को करंट लग चुका है।अतः लाईन को घरों से दूर कराया जाए।क़स्बे में हाथी गेट के पास गली में तार जर्जर हो चुके हैं उन्हें बदलवाया जाए।मौहल्ला इकराम में एक मिनारा मस्जिद के पास तार 5 फीट नीचे हैं और जर्जर हैं उन्हें शीघ्र बदलवाया जाए।इसके अलावा बीडीओ सोनिका चौधरी को सौंपे ज्ञापन में कालाहेड़ी में कच्ची सड़कों को पक्का बनवाने,बन्द लाइटों को बदलवाने,ग्राम अहमदपुर में नालों की सफाई कराने व खराब लाइटों को बदलवाने कच्ची सड़क को पक्का बनवाने की माँग की है।इस दौरान अनस मलिक तहसील महामंत्री,साहरुन मलिक जिला महामंत्री,साजिद गाडा तहसील मंत्री, दीपक ,सौरभ, जिशान इदरीसी, शुभम ,महताब मलिक, अनीस अंसारी, जाकिर मलिक, नदीम मलिक,फ़ैज़ान अंसारी आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ