Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्लोकल आयुर्वेदिक हॉस्पिटल के निःशुल्क चिकित्सा शिविर में सैकड़ो लोगों ने उठाया लाभ

ग्लोकल आयुर्वेदिक हॉस्पिटल के निःशुल्क चिकित्सा शिविर में सैकड़ो लोगों ने उठाया लाभ

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-ग्लोकल विश्वविद्यालय, सहारनपुर के अंतर्गत संचालित ग्लोकल हॉस्पिटल ऑफ आयुर्वेदिक मेडिकल साइंसेज़ एंड रिसर्च सेंटर द्वारा ग्राम पाडली ग्रांट में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

यह शिविर विश्वविद्यालय के अतिरिक्त प्रतिकुलाधिपति श्री निज़ामुद्दीन, कुलपति प्रोफेसर एच.एस. सिंह, रजिस्ट्रार प्रोफेसर शिवानी तिवारी एवं प्रतिकुलपति प्रोफेसर जॉन फिनबे के संरक्षण व मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।स्वस्थ-स्वास्थ्य अभियान' के अंतर्गत आयोजित इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना रहा। शिविर में लगभग 100 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और जरूरतमंदों को निःशुल्क औषधियों का वितरण भी किया गया।मुख्य रूप से मधुमेह, उच्च रक्तचाप, चर्म रोग एवं अस्थमा जैसी बीमारियों से ग्रसित मरीज सामने आए, जिनका प्रारंभिक परीक्षण एवं परामर्श अनुभवी आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्वारा किया गया।इस शिविर में ग्लोकल आयुर्वेदिक हॉस्पिटल की चिकित्सा टीम के डॉ. गौरव गोयल (मेडिकल सुपरिटेंडेंट), डॉ. नितिका चौहान, डॉ. देवेंद्र, रेशमा, कपिल, शालू, एवं प्रशासन प्रमुख श्री जोगेन्दर रोहिल्लाकी विशेष सहभागिता रही। सभी ने इस सेवा कार्य में सक्रिय योगदान देकर ग्रामीण समुदाय को लाभान्वित किया।ग्राम पाडली ग्रांट के प्रधान श्री कामिल एवं समस्त ग्रामवासियों ने ग्लोकल विश्वविद्यालय व आयुर्वेदिक हॉस्पिटल का आभार प्रकट करते हुए भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन की कामना व्यक्त की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कोई भी मैकेनिक बाईक का साइलेंसर नहीं बदलेगा।न ही किसी बाईक में प्रेशर हॉर्न लगाएं-इंस्पेक्टर सत्येंद्र नागर