लाइसेंस शुल्क जमा न कराया तो सील होगी दुकान
18 जुलाई लाईसेंस शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-नगर निगम द्वारा निर्धारित बाईलॉज लाइसेंस शुल्क नगर निगम में जमा न करने वाले प्रतिष्ठानों पर सील लगाई जाएगी। शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 18 जुलाई निर्धारित की गई है ।
नगरायुक्त शिपू गिरी ने आज विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति समीक्षा करते हुए अधिकारियों को उक्त आदेश दिए। कर अधीक्षक सुधीर शर्मा ने महानगर के सभी प्रतिष्ठान स्वामियों से अपील की है कि बाईलॉज़ लाइसेंस शुल्क में जिन प्रतिष्ठान स्वामियों ने अभी तक लाइसेंस शुल्क जमा नहीं किया है वह तत्काल नगर निगम में शुल्क जमा करा दें, अन्यथा उनके व्यवसाय को अवैध संचालन मानते हुए नगर निगम द्वारा सील करने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अनेक शराब व्यवसायियों द्वारा भी लाइसेंस शुल्क जमा नहीं कराया गया है। इस संबंध में आबकारी अधिकारी को पूर्व में पत्र लिखा जा चुका है। कर अधीक्षक शर्मा ने बताया कि लाइसेंस शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 18 जुलाई निर्धारित की गई है उसके बाद सील करने की कार्रवाई शुरु की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ