विश्व हिंदू महासंघ के नेतृत्व में गांव कातला कलां के सैकड़ों लोग ने लगाई गुहार
सहारनपुर-विश्व हिंदू महासंघ के महानगर अध्यक्ष बृजेश प्रजापति के नेतृत्व में गांव कातला कलां के सैकड़ों लोग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से संत रविदास जयंती की शोभा यात्रा निकलने को लेकर मिले उन्होंने कप्तान साहब से गुहार लगाई
कि उन्हें संत रविदास जी की जयंती की शोभायात्रा निकालने की परमिशन कराई जाए इस पर कप्तान साहब ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस मामले का समाधान कराया जाएगा अगर किसी को कोई समस्या है तो उन्हें भी बुलाया जाएगा सभी को सुनकर आगे का निर्णय लिया जाएगा गांव कातला कला में शोभा यात्रा का आयोजन तो कई वर्षों से चल रहा है लेकिन उसकी प्रशासन की ओर से कोई अनुमति नहीं थी इस बार थाना चिलकाना अध्यक्ष कुछ सख्त दिखाई दिए और इन्होंने शोभायात्रा को निकालने से मना कर दिया अब इसी बात को लेकर सैकड़ों ग्रामीण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने थाना प्रभारी को इस विषय में मार्क कर दिया है ग्रामीणों में शोभायात्रा ना निकलने को लेकर काफी रोष दिखाई दिया ग्रामीणों में विशेष रूप से डॉ सतीश कुमार ,शिव कुमार, सुधीर कुमार, प्रेमचंद प्रधान जी, विजेंद्र सोमपाल ,चेतन आदि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचे थेरिपोर्ट-अमान उल्ला खान
0 टिप्पणियाँ