ग्लोकल आयुर्वेदिक हॉस्पिटल द्वारा किया गया निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-ग्लोकल विश्वविद्यालय के तत्वावधान में संचालित ग्लोकल हॉस्पिटल ऑफ आयुर्वेदिक मेडिकल साइंसेज़ एंड रिसर्च सेंटर द्वारा ग्राम नानूवाला, सहारनपुर में एक निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया।
शिविर विश्वविद्यालय के अतिरिक्त प्रतिकुलाधिपति श्री निज़ामुद्दीन, कुलपति प्रोफेसर एच. एस. सिंह, रजिस्ट्रार प्रोफेसर शिवानी तिवारी, तथा प्रतिकुलपति प्रोफेसर जॉन फिनबे के मार्गदर्शन एवं संरक्षण में आयोजित हुआ।स्वस्थ स्वास्थय अभियान के अंतर्गत आयोजित इस शिविर का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना एवं स्वास्थ्य के प्रति जनजागरूकता फैलाना रहा। शिविर में कुल 113 रोगियों की स्वास्थ्य जाँच की गई, जिनमें से अनेक को मुफ्त औषधियों का वितरण भी किया गया।शिविर में जोड़ों के दर्द, चक्कर आना (वर्टिगो), मधुमेह (डायबिटीज), उच्च रक्तचाप (हाई ब्लड प्रेशर), चर्म रोग एवं अस्थमा जैसे रोगों से पीड़ित मरीजों का प्रारंभिक परीक्षण और विशेषज्ञ परामर्श प्रदान किया गया।इस अवसर पर ग्लोकल आयुर्वेदिक हॉस्पिटल की अनुभवी चिकित्सा टीम के डॉ. सुष्मिता, डॉ. राजेन्द्र, सुश्री रेशमा, श्री कपिल, श्रीमती सालू, तथा डॉ. गौरव गोयल (मेडिकल सुपरिटेंडेंट) ने अहम भूमिका निभाईएवं श्री जोगेन्दर रोहिल्ला (प्रशासन प्रमुख) की विशेष उपस्थिति रही।ग्राम प्रधान श्री बिलाल एवं ग्रामीण समुदाय ने इस जनसेवा कार्य के लिए ग्लोकल विश्वविद्यालय एवं आयुर्वेदिक हॉस्पिटल का हृदय से आभार प्रकट किया तथा भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन की अपेक्षा जताई।
0 टिप्पणियाँ