आज़ाद भारत सामाजिक संगठन ने किया हज के मुक़द्दस सफ़र से लौटे हाजियों का स्वागत
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-आज़ाद भारत सामाजिक संगठन द्वारा हज के मुक़द्दस सफ़र से लौटे हाजियों का स्वागत किया गया और देश दुनिया में अमनो अमान की दुआ कराई गई।
मौहल्ला महल स्थित यामीन मंज़िल पर आज़ाद भारत सामाजिक संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पवित्र हज यात्रा करके लौटे हाजी सलीम अहमद,हाजी अय्यूब फ़ौजी, हाजी शमीम व मुजफ्फराबाद के हाजी सुलेमान का फूल माला पहना कर शानदार स्वागत किया गया।हाजियों ने अपने हज के सफ़र की यादगार बातें बताई और हज के अरकान के बारे में भी बताया।आज़ाद भारत सामाजिक संगठन के अध्यक्ष नसीम आज़ाद ने कहा कि हज मजहबे इस्लाम का ख़ास अरकान जिसे पूरा करने की ख़्वाहिश हर मुसलमान के दिल में होती है।हज के दौरान हर उठने वाले क़दम पर नेकियाँ मिलती हैं।उन्होंने कहा कि हमारे वतन भारत से हर साल बड़ी तादाद में लोग हज करने जाते हैं।यह बड़ी खुशकिस्मती की बात है।इरफ़ान मलिक व राशिद सैफ़ी ने कहा कि हज वो अरकान है जिसमें वक़्त और पैसा दोनों लगते हैं।उन्होंने कहा कि हज पर वही लोग जाते हैं जिन्हें अल्लाह बुलाता है।इस दौरान देश दुनिया में अमनो अमान की दुआ कराई गई।हाजी नसीर अहमद,हाजी मोहम्मद अकबर, हाजी याक़ूब मलिक, हाजी गय्यूर,मुक़ीम मलिक, दानिश, नोमान,शहज़ाद, डॉ मुस्तकीम, अनीस अहमद,आज़म मलिक,नूर मोहम्मद आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ