तपस्वियो के तप और मनोरथ होंगे पूर्ण ,त्रयोदशी का जल कल होगा
तीन करोड़ से अधिक कांवड़िये जलाभिषेक कर करेंगे अपनी यात्रा पूर्ण
डाक कांवड और कांवडियो के केसरिया रंग में रंगी जनपद की सड़के
स्वागत,सत्कार से शिव भक्त गदगद,जलाभिषेक में करेंगे सहारनपुर की सुख समृद्धि की कामना
रिपोर्ट अमित मोनू यादव
सहारनपुर-बुधवार को त्रयोदशी जल की तिथि होने के साथ ही कांवडियो का अपने गृह नगरो पहुचने का सिलासिला तेज हो गया है। वही शाम खबर लिखे जाने तक साढे तीन करोड से भी अधिक कांवडियो ने हरिद्वार से गंगा जल भर कर अपने गंतव्यों की ओर पहुचने का सिलसिला आरम्भ हो गया है।
2025 कांवड़ यात्रा के अंतिम पड़ाव में डाक कांवड़ यात्रियों की वापसी का क्रम तेज हो गया है। मंगलवार पूरे दिन और रात सड़को पर कांवड़ यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ती रही। कावड़ यात्रा के अंतिम पड़ाव पर डाक कावड़ का ये नजारा बीते दो दिनों से जनपद सहारनपुर को भक्तिमय किए हुआ है। हर तरफ कावड़ियो का सैलाब से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।उधर जनपद में गागलहेड़ी, कैलाशपुर जेलचुंगी,देहरादून रोड घंटाघर ,अम्बालां रोड दर्पण चौराहा आदि महानगर मुख्य मार्गो पर कांवड ही कांवड नजर आ रहा था।वही हरियाणा चंडीगढ़ और पंजाब की डाक कांवड समयबद्ध हो कर तेजी से अपने गंतव्य की और बढ़ रही है डीजे में भक्ति की धुन और रंग बिरंगी लाइटो से सुसज्जित झाँकियाँ भी जनपद वासियों के आकर्षिण का केन्द्र बनी हुई है।वही महानगर के सभी क्षेत्रों के क्षेत्रवासी सड़को के दोनो और खड़े हो शिव भक्तो के आदर सत्कार और स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। वहीं अपने स्वागत सत्कार से अभिभूत कावड़ यात्रा पर आए शिव भक्त गदगद दिखाई दे रहे। भक्तो का कहना है कि वो जलाभिषेक के समय सहारनपुर वासियों के लिए भी देवाधिदेव महादेव से उनकी सुख समृद्धि की कामना जरूर करेंगे।गौरतलब है कि सहारनपुर से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु कांवड ले कर अपने अपने गंतव्य पर पहुंचने लगे है।दूसरी तरफ महानगर के मुख्य शिव मन्दिरो मे जलभिषेक को लेकर सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई है हैं। मुख्य मन्दिरो मे कांवड ले कर आये हुए भक्तो के रहने,ठहरने और जलभिषेक समेतअन्य सभी व्यवस्था मंदिर प्रबन्धको द्वारा जन सहयोग से पहले ही कर ली गई है ।जलाभिषेक को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट
डाक कांवड़ की बढ़ती भीड़ को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। मंगलवार को भारी संख्या में आती डाक कांवड़ को देखते हुए जगह जगह पुलिस बल तैनात है दूसरी तरफ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लगातार भ्रमण करते हुए कावड़ यात्रा को सुचारू रूप से चलाने के लिए मॉनिटरिंग करते हुए नजर आ रहे है वहीं पुलिस ड्रोन कैमरे से भी यात्रा पर निगाह रख रही है।
0 टिप्पणियाँ